नीतीश बिहार के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री, तेजस्वी बोले.. उनके मंत्री का बेटा वसूली कर रहा है

नीतीश बिहार के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री, तेजस्वी बोले.. उनके मंत्री का बेटा वसूली कर रहा है

PATNA :नीतीश सरकार में मंत्री जी के परिवार वालों की इन दिनों बल्ले बल्ले है. मंत्री मुकेश साहनी के भाई संतोष साहनी के सरकारी कार्यक्रम में जाने का मामला अभी पूरी तरह ठंडा भी नहीं हुआ कि बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान का मामला गरमा गया है. 

रामप्रीत पासवान के बेटे दीपक कल्याण उर्फ छोटू नल जल योजना की जांच करने गई विभागीय टीम में शामिल होकर गए थे. जिसे लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. 

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि 'बिहार के अब तक के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सबसे कमजोर लुंज-पुंज सरकार चल रही है. कभी एक मंत्री का भाई सरकारी योजनाओं का उद्घाटन करने पहुँचता है कभी दूसरे मंत्री का बेटा वसूली के लिए योजनाओं की जांच करने पहुंच रहा है. नीतीश जी ने बिहार का मज़ाक बना कर रख दिया है.'

बता दें कि पूरा मामला पूर्णिया जिले के रुपौली का है. यहां नल जल योजना की जांच करने के लिए विभागीय टीम पहुंची थी लेकिन इस टीम के साथ-साथ मंत्री जी के बेटे दीपक कल्याण भी पहुंच गए. मंत्री पुत्र की तस्वीर जांच टीम के साथ वायरल हुई और उसके बाद मंत्री रामप्रीत पासवान इस मामले पर घिरते नजर आ रहे हैं. हालांकि पीएचईडी मंत्री डॉक्टर रामप्रीत पासवान ने कहा है कि मैं पूर्णिया खुद भी गया था। मेरे साथ मेरे बेटे और पीएस भी थे। योजना की समीक्षा मैंने खुद की मंत्री जी ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके ड्राइवर की तबीयत खराब थी लिहाजा बेटे को साथ लेकर गए थे.उन्होंने इस मामले पर उठ रहे सवालों को बेबुनियाद बताया है.