DESK : एनआईआरएफ ने 2020 रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की साल 2020 की रैकिंग में IIT मद्रास को पहला, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू को दूसरा और IIT दिल्ली को तीसरा स्थान मिला है.
वहीं केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिर से JNU टॉप पर है. जेएनयू के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने टॉप करने पर खुशी जाहिर की है. वहीं पहली बार शामिल किये डेंटल कॉलेजों की कटेगरी की बात करें तो मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली पहले स्थान पर, मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, उडुपी दूसरे स्थान पर और डॉ. डी. वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुणे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2020 में तीसरे स्थान पर हैं.
एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 के टॉप 3 संस्थान
ओवरऑल कटेगरी: 1-आईआईटी मद्रास, 2-आईआईएससी बेंगलूरू और 3-आईआईटी दिल्ली।
डेंटल कटेगरी: 1-मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली, 2-मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, उडुपी और 3-डॉ. डी. वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुणे।
फार्मेसी कटेगरी: 1-जामिया हमदर्द नई दिल्ली, 2-पंजाब यूनिवर्सिटी और 3-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च हैदराबाद।
कॉलेज कटेगरी: 1-मिरांडा हाउस दिल्ली, 2-लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन, दिल्ली और 3-हिंदू कॉलेज दिल्ली।
मेडिकल कटेगरी: 1-एम्स दिल्ली, 2-पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ और 3-क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर।
यूनिवर्सिटी कटेगरी: 1-आईआईएससी बेंगलूरू, 2-जेएनयू दिल्ली और 3-बीएचयू।
इंजीनियरिंग कटेगरी: 1-आईआईटी मद्रास, 2-आईआईटी दिल्ली और 3-आईआईटी मुंबई।
मैनेजमेंट कटेगरी: 1-आईआईएम अहमदाबाद, 2-आईआईएम बेंगलोर और 3-आईआईएम कलकत्ता।
लॉ कटेगरी: 1-एनएलएसआईयू बेंगलूरू, 2-एनएलयू दिल्ली और 3-एनएलयू हैदराबाद।
आर्किटेक्चर कटेगरी: 1-आईआईटी खड़गपुर, 2-आईआईटी रुड़की और 3-एनआईटी कालीकट।
यहां देखें पूरी लिस्ट