NET की तर्ज पर अब बिहार में ली जाएगी BET एग्जाम, इसी परीक्षा के माध्यम से अब असिस्टेंट प्रोफेसरों की होगी नियुक्ति

NET की तर्ज पर अब बिहार में ली जाएगी BET एग्जाम, इसी परीक्षा के माध्यम से अब असिस्टेंट प्रोफेसरों की होगी नियुक्ति

PATNA: नेट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर पटना से आ रही है। बिहार के यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए यूजीसी NET की तर्ज पर अब राज्य स्तर की पात्रता परीक्षा ली जाएगी। बिहार पात्रता परीक्षा को BET नाम दिया गया है। 


बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विभाग के अधिकारी को BET परीक्षा का सिलेबस तैयार करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद इस एग्जाम को लेकर सिलेबस तैयार किया जा रहा है। हालांकि पिछले साल ही बिहार सरकार ने NET की तर्ज पर BET एग्जाम कराने का फैसला लिया था। 


BET परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी साथ ही प्री-पीएचडी कोर्स में एडमिशन भी इसी परीक्षा के पास करने पर मिलेगा। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आदेश के बाद विभाग BET एग्जाम का सिलेबस तैयार करने में जुट गया है।