नवरात्र में मां वैष्णो देवी के दर्शन करना होगा महंगा, बढ़ी इस सेवा के रेट

नवरात्र में मां वैष्णो देवी के दर्शन करना होगा महंगा, बढ़ी इस सेवा के रेट

PATNA  : जैसे जैसे नवरात्र  के दिन करीब आ रहे हैं वैसे वैसे माता के भक्तों के बीच भी दर्शन करने को लेकर लालसा बढ़ती हुई नजर आ रही। इसी कड़ी में माता वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले भक्तों को लेकर यह जरूरी खबर है।


दरअसल, अब माता वैष्णो देवी में हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अब एक तरफ से प्रति सवारी 2100 रुपये किराया तय कर दिया है। बढ़ा हुआ किराया शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन 16 अक्टूबर से लागू होगा। मौजूदा समय में प्रति सवारी किराया 1830 रुपये है।


हेलीकॉप्टर सेवा सुबह 7:00 बजे हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होकर शाम 6:30 बजे तक जारी रहती है। मांग अधिक रहने और आनलाइन बुकिंग फुल रहने के कारण हजारों श्रद्धालु यात्रा पर नहीं आ पाते। बोर्ड हर तीन वर्ष के उपरांत हेलीकाप्टर सेवा को लेकर टेंडरिंग करवाता है। बीते वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण का हवाला देकर हेलीकाप्टर का किराया 1830 रुपये किया हुआ था