MUZAFFARPUR: पिछले दिनों प्रधान डाकघर में 25.66 लाख के डाक टिकट का घोटाला हुआ था, जिसके बाद से पोस्टल सहायक खबड़ा के रहने वाले कृष्ण मुरारी फरार चल रहे थे। लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार की देर रात केस के आइओ दारोगा सुनील कुमार पंडित ने आरोपित के घर की घेराबंदी कर दी थी, जिसके बाद आरोपी पुलिस की पकड़ में आया। उसे थाने लाया गया और उससे पूछताछ कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि पिछले 30 अप्रैल को भी पुलिस ने एक डाक सहायक संजय कुमार को धर दबोचा था।
मामले को लेकर दारोगा सुनील कुमार पंडित ने बताया कि प्रधान डाकघर में 25.66 लाख का स्टाप घोटाला किया गया था। 20 अप्रैल 2020 को जनसंपर्क निरीक्षक पूर्वी सोनेलाल राम ने नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें डाक विभाग के कर्मी शशि भूषण तिवारी, संजय कुमार और कृष्ण मुरारी को नामजद किया था। बता दें कि शशि भूषण तिवारी हाईकोर्ट से जमानत पर हैं। बीते दिनों एडीजी एटीएस ने इस कांड की समीक्षा कर फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया था।
आपको बता दें कि इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया था। दरअसल, प्रधान डाकघर में पोस्टल डाक टिकट बेचने में 25.66 लाख रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ था। इसमें तीन कर्मचारियों को विभाग ने सस्पेंड कर दिया था। इन कर्मचारियों में टिकट खजांची कृष्ण मुरारी, फिलाटेली प्रभारी संजय कुमार और शशि भूषण कुमार शामिल थे। वरीय अधीक्षक राजदेव प्रसाद के आदेश पर सोनेलाल राम ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी। फिलहाल पोस्टल सहायक खबड़ा के रहने वाले कृष्ण मुरारी को उनके ही घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।