मुजफ्फरपुर के 150 मैरिज हॉल्स में फायर सेफ्टी की व्यवस्था नहीं, अलर्ट जारी!

मुजफ्फरपुर के 150 मैरिज हॉल्स में फायर सेफ्टी की व्यवस्था नहीं, अलर्ट जारी!

MUZAFFARPUR: शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में मैरिज हॉल्स में लगातार बुकिंग जारी है। शादी ले लिए लाखों रूपये खर्च कर लोग साड़ी व्यवस्था करने में लगे हैं। लेकिन, मुजफ्फरपुर में 150 हॉल्स ऐसे हैं, जहां अग्नि सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में अगर यहां आग लग जाए तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां क्या-क्या हो सकता। 


मैरिज हॉल्स में अग्नि सुरक्षा को लेकर केवल पांच से दस फायर एक्सटंग्यूसर रखे गए हैं। लगभग 90 प्रतिशत हॉल्स में शादी, रिशेप्शन, तिलक, मुंडन, जनेऊ आदि का आयोजन होता है, लेकिन यहां अग्नि सुरक्षा के लिए कोई इंतज़ाम नहीं है। हालांकि रामदयालु व खबड़ा इलाके में आधा दर्जन बड़े मैरिज हॉल्स में अग्नि सुरक्षा की व्यवस्था है। 


सिकंदरपुर में एक बड़े मैरिज हॉल के प्रबंधक ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमारे यहां हर चीज़ की व्यवस्था कराई गई है। अब भले ही एक-दो मैरिज हॉल्स में फायर सेफ्टी का इंतज़ाम कर दिया गया हो। लेकिन क्या ये अपने-आप  लापरवाही नहीं है कि गर्मी के इस मौसम में, शादियों के बीच भी हर जगह अग्नि सुरक्षा की ठोस व्यवस्था नहीं कराई गई है।