Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar News: मुंबई और बिहार के बीच चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, हजारों यात्रियों को बड़ी राहत Bihar Election 2025 : नालंदा में मतदान के दौरान बवाल, 4 BJP कार्यकर्ता हिरासत में; वोटर स्लिप बांटने का लगा आरोप Bihar Election 2025: बुर्का पहनकर वोटिंग करने आने वाली महिलाओं के लिए चुनाव आयोग की खास तैयारी, हर बूथ पर इन लोगों की लगाई गई ड्यूटी Bihar Election 2025: बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान के लिए आयोग का नया नियम, हर बूथ पर खास व्यवस्था Bhai Virendra : दारोगा जी से भिड़ गए RJD विधायक भाई वीरेंद्र,कहा - ऐ तिवारी तुमको चेक करने का अधिकार कौन दिया रे ... Bihar News: बिहार के इस जिले में BJP के कई कार्यकर्ताओं को उठा ले गई पुलिस, तमाशे के बाद SI पर भी लगे आरोप Bihar Crime News: शादीशुदा लड़की को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, पति से झगड़े के बाद पहुंची बॉयफ्रेंड के पास, फिर ट्रॉली में मिली लाश Bihar Chunav Traffic : मतदान समाप्त होने के बाद पटना में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Apr 2024 06:04:24 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ कार्तिक और चैत महीने में मनाया जाता है। कार्तिक महीने में छठ करने वाले व्रतियों की संख्या चैत में छठ करने वालों से ज्यादा होती है। लेकिन इस बार चैती छठ में भी भारी भीड़ देखी जा रही है। चैती छठ का आज तीसरा दिन है। आज के दिन छठव्रतियों ने डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।
मुजफ्फरपुर स्थित केंद्रीय कारा में मुस्लिम कैदी समेत 27 बंदी इस बार चैती छठ कर रहे हैं। जिसमें 17 महिलाएं और 10 पुरुष व्रती शामिल हैं। मुस्लिम बंदी मोहम्मद सुलेमान चैती छठ कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर जेल में बंद कैदियों ने आज अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ महापर्व को लेकर जेल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है, जिससे छठव्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
वही, अरवल जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां छठ घाट पर छठव्रतियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान छठ घाटों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी। हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ घाट पर पहुंचे। छठव्रतियों ने डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। वही वैशाली में भी छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में गंगा तट से लेकर विभिन्न जलाशयों के किनारे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की। चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन सोमवार को व्रती सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा हाजीपुर और सोनपुर नदियों के घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम किया गया है। चैती छठ के तीसरे दिन पर्व को लेकर व्रती गंगा के घाट से लेकर विभिन्न नदियों के तटों, तालाब और जलाशयों पर पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा-अराधना की।
गंगा तटों पर छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे। छठ पर्व को लेकर गंगा सहित सभी नदियों के घाटों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। हाजीपुर , बिदुपुर, महुआ, महनार, पातेपुर पड़ोसी जिला सारण, सोनपुर, पटना सहित कई जिलों के गांव से लेकर शहर तक के विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया। इसके पहले व्रतियों ने शनिवार की शाम भगवान भास्कर की अराधना की और खरना किया था। खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया था पर्व के चौथे और अंतिम दिन यानी सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालुओं का व्रत संपन्न हो जाएगा। इसके बाद व्रती अन्न-जल ग्रहण कर पारण करेंगी। और हिंदू परंपरा के अनुसार, कार्तिक और चैत्र माह में छठ व्रत का आयोजन होता है। इस दौरान व्रती भगवान भास्कर की अराधना करते हैं।









