Patna Crime News: आखिर कहां लापता हो गए पटना के बड़े दवा कारोबारी? परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार Patna Crime News: आखिर कहां लापता हो गए पटना के बड़े दवा कारोबारी? परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार Bihar politics: प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल के खिलाफ खोला मोर्चा, मेडिकल कॉलेज पर गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप Bihar politics: प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल के खिलाफ खोला मोर्चा, मेडिकल कॉलेज पर गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप Patna News: पटना के यातायात को मिलेगी नई दिशा, सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 20.11 करोड़ मंजूर Patna News: पटना के यातायात को मिलेगी नई दिशा, सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 20.11 करोड़ मंजूर Bihar Politics: लालू प्रसाद के गढ़ में गरजे चिराग पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही यह बात Bihar Politics: लालू प्रसाद के गढ़ में गरजे चिराग पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही यह बात दरभंगा को मिली बड़ी सौगात: ननौरा-मोहम्मदपुर सड़क का होगा चौड़ीकरण, 25.55 करोड़ की स्वीकृति एक सिपाही ऐसा भी: 12 साल ड्यूटी पर नहीं गया, फिर भी घर बैठे लेता रहा 28 लाख सैलरी!
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 06 Jul 2025 03:08:27 PM IST
नहीं करूंगा BLO वाला काम - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
SIWAN: बिहार में 3 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले वोटर लिस्ट को दुरुस्त किया जा रहा है। जिनकी मौत हो चुकी है कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है। वोटरों के लिए बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का काम चल रहा है। इस काम के लिए बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को लगाया गया है। इस काम में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई भी की जा रही है। शिवहर में लापरवाही बरतने वाले 11 बीएलओ के वेतन को रोक दिया गया है। इन सभी से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वही अरवल जिले में लापरवाही के आरोप में एक बीएलओ को निलंबित कर दिया गया है, वही दूसरे बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। लगातार हो रहे बीएलओ पर कार्रवाई को लेकर शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
शिक्षकों को बीएलओ बनाया गया है जो घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण कर रहे हैं और फार्म भरवाने के बाद उसे जमा कर रहे हैं। इस काम में कुछ बीएलओ लापरवाही करते पकड़े जा रहे हैं जिसके बाद उनके खिलाफ डीएम कार्रवाई कर रहे हैं। इस कार्रवाई की डर से सीवान के तरवारा प्रखंड के काजी टोला स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय का एक शिक्षक स्कूल की छत पर चढ़ गया और धमकी देने लगा कि उससे अगर बीएलओ का काम लिया गया तो वो कूदकर जान दे देगा। जान देने की धमकी देने वाले इस टीचर का नाम हारून रशीद है। जो स्कूल की छत पर चढ़कर ड्रामा करने लगा।
उसकी इस हरकत को देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गये। हारून रशीद को मतदान केंद्र संख्या 65 में बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। इस बात की खबर शिक्षक हारून रशीद को मिलते ही सीवान जिले के तरवारा प्रखंड के काजी टोला स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में अचानक ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी कि लोग भी देखते रह गये। दरअसल शिक्षक हारून रशीद ने बीएलओ का काम करने से ही इनकार कर दिया। वह नाराज होकर स्कूल की छत पर चढ गया और यह धमकी देने लगा कि वह स्कूल में पढ़ाने का काम करेगा। घर-घर जाकर बीएलओ का काम नहीं करेगा।
वह धमकी देने लगा कि यदि उससे बीएलओ का काम सरकार ने कराया तो वह स्कूल की छत से कूदकर अपनी जान दे देगा। उसकी बातों को सुनकर स्कूल परिसर में मौजूद टीचर और स्टाफ भी हैरान रह गये। कुछ देर के लिए लोग डर गये कि कही वो छत सो ना कूद जाए। हारून रशीद की हरकतों को बीएलओ पर्यवेक्षक रत्नेश साह ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उस वीडियो को प्रंखड विकास पदाधिकारी को भेजा और साथ में लिखित शिकायत भी की। बीडीओ ने इस मामले की जांच का जिम्मा बीईओ को सौंपा है। मामले की जांच रिपोर्ट आने तक उक्त टीचर हारून रशीद के वेतन पर रोक लगा दी गयी है। अब देखना यह होगा इस मामले में क्या कार्रवाई होती है?लेकिन यह को एक बानगी है ऐसे कई बीएलओ है जिनको काम में लापरवाही के चलते या तो सस्पेंड किया गया है या फिर वेतन ही रोक दिया गया है। कुछ से तो स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
बता दें कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतना अब बीएलओ को भारी पड़ रहा है। ऐसे लापरवाह 11 बीएलओ के खिलाफ शिवहर के डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। इन सभी के वेतन को रोका गया है और कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। एक साथ 11 बीएलओ पर इस कार्रवाई से हड़कप मचा हुआ है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के बाद मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे अन्य बीएलओ अलर्ट हो गये हैं। वही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अरवल जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कदम उठाया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार गौरव ने स्पष्ट कर दिया है कि इस महत्वपूर्ण अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस क्रम में कलेर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उसरी चकिया बाँया भाग में तैनात बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) देवेंद्र कुमार शर्मा को अपने कर्तव्यों में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से की गई है। साथ ही, देवेंद्र कुमार शर्मा के विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है, जिससे आगे उन्हें और भी सख्त दंड मिल सकता है। इसी तरह, करपी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोन्हा के बीएलओ उपेन्द्र कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनके वेतन की निकासी पर तत्काल रोक लगा दी गई है। यह कदम इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जिला प्रशासन मतदाता सूची के अद्यतन और पुनरीक्षण कार्य को पूरी पारदर्शिता,जिम्मेदारी और समयबद्धता के साथ संपन्न कराना चाहता है।