ब्रेकिंग न्यूज़

Parbatta Assembly : परबत्ता में जनसभा के दौरान कुर्सी टूटी, मंच पर चिराग और देवेंद्र फड़णवीस गिरे धड़ाम! Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Anant Singh : अनंत सिंह के जेल जाने के बाद अब मोकामा में 'ललन बाबु' संभालेंगे कमान, बदल जाएगा मोकामा का समीकरण Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के घर पुलिस की रेड, जानिए.. क्या है पूरा मामला? ANANT SINGH : CJM कोर्ट में पेशी के बाद बेउर जेल रवाना हुए अनंत सिंह, 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए 'छोटे सरकार' NEET Exam: भारत में मेडिकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव, NEET नहीं...अब यह परीक्षा बदलेगी डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया; जानें डिटेल Anant Singh : अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस, दो अन्य आरोपी के साथ CJM के सामने होगी पेशी Anant Singh: अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही चर्चा में आए दोनों जुड़वा बेटे, जानिए कहां तक की है पढ़ाई और चुनाव लड़ने को लेकर क्या है विचार? Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां

Bihar politics: प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल के खिलाफ खोला मोर्चा, मेडिकल कॉलेज पर गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप

Bihar politics: जन सुराज पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने माता गुजरी मेडिकल कॉलेज पर ट्रस्ट एक्ट का उल्लंघन कर अवैध कब्जा किया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 06 Jul 2025 07:30:51 PM IST

Bihar politics

- फ़ोटो reporter

Bihar politics: जन सुराज पार्टी और किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज (MGM) के संस्थापक श्री मोलेश्वर सिंह के परिवार के सदस्यों ने आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि कैसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गैरकानूनी, अवैध तरीकों और हर स्तर पर अनियमितताओं के माध्यम से अल्पसंख्यक सिख कॉलेज पर कब्जा कर रखा है।


जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इस पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बिहार में कानून की रक्षा करने वाले खुद ही कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। यह किसी व्यक्ति या संस्था का मामला नहीं है। जब व्यक्तिगत लाभ की बात आती है तो भाजपा, जदयू, राजद सभी हाथ मिला लेते हैं, जो इस मामले से स्पष्ट है। 


उन्होंने बताया कि दिलीप जायसवाल ने पिछले 25 वर्षों से माता गुजरी कॉलेज, जहां एक समय में वो क्लर्क हुआ करते थे, पर तमाम हथकंडे अपनाकर कब्जा कर रखा है। कॉलेज के संस्थापक सरदार मोलेश्वर सिंह के बेटे करतार सिंह के जरिए उन्होंने पहले परिवार के दूसरे ट्रस्टी गुरुदयाल सिंह को ट्रस्ट से बाहर करवाया और फिर खुद करतार सिंह पर दबाव बनाकर उन्हें किशनगंज छोड़ने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने बताया कि दिलीप जायसवाल पर कॉलेज से जुड़े राजेश शाह की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। और जिस पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच की और दिलीप जायसवाल को क्लीन चिट दी, उनकी पत्नी ने उसी माता गुजरी कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की, जिस पर दिलीप जायसवाल ने कब्जा किया है। 


जन सुराज की मांग है कि कॉलेज के असली मालिक सरदार मोलेश्वर सिंह के परिवार को उनका हक मिले, राजेश शाह की हत्या की दोबारा निष्पक्ष जांच हो और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता पीएम मोदी को इस पूरे मामले पर जवाब देना चाहिए, एक तरफ भाजपा के नेता आचरण और चरित्र की बात करते हैं और दूसरी तरफ उनके प्रदेश अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक कॉलेज पर कब्जा कर रखा है।


प्रशांत किशोर ने कहा कि इस पूरे मामले में बिहार की दूसरी पार्टियां खासकर राजद भी दिलीप जायसवाल जितनी ही दोषी है। उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल ने राजद के कार्यकाल में इस कॉलेज पर कब्जा किया है। राजद ने पिछले 25 सालों में कभी इस मुद्दे को नहीं उठाया क्योंकि दिलीप जायसवाल राबड़ी देवी जी के मुंह बोले भाई हैं। और इसके साथ ही लालू जी के साले के परिवार के कई सदस्यों ने दिलीप जायसवाल के कब्जे वाले कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की है। जब से मेडिकल कॉलेज जायसवाल साहब के कब्जे में आया है, तब से कई नेताओं और अफसरों के परिवार के सदस्यों को मैनेजमेंट कोटे से एडमिशन देकर MBBS की डिग्री दिलवाई गई है।


प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज इस पूरे मामले की लड़ाई सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ेगा। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ इतना बताया गया है कि दिलीप जायसवाल ने किस तरह अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा कर लिया है। बहुत जल्द हम यह भी बताएंगे कि कैसे यह मेडिकल कॉलेज आयुष्मान कार्ड के जरिए फर्जी मरीजों के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए जुटा रहा है। मेडिकल कॉलेज के मालिकाना हक से लेकर इसकी कार्यशैली तक हर चीज में बड़े पैमाने पर अनियमितता है।


वरिष्ठ अधिवक्ता वाई बी गिरी ने पूरे मामले के कानूनी पहलू पर बोलते हुए कहा कि दिलीप जायसवाल ट्रस्ट एक्ट, रजिस्ट्रेशन एक्ट का उल्लंघन कर MGM कॉलेज के डायरेक्टर बने हैं। ट्रस्ट में दो तिहाई (2/3) हिस्सा सिख समुदाय का होना चाहिए, लेकिन इसकी पूरी तरह से अनदेखी की गई है। उन्होंने राजेश शाह हत्याकांड पर भी बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि राजेश शाह की बहन ने कोर्ट में बयान दिया है कि उसके भाई की मौत के लिए दिलीप जायसवाल जिम्मेदार है, फिर भी पुलिस ने उसे क्लीन चिट दे दी, यह एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि जन सुराज इस लड़ाई में सरदार मोलेश्वर सिंह के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ा है।


सरदार मोलेश्वर सिंह के बेटे गुरुदयाल सिंह और बेटी अमृत कौर ने दिलीप जायसवाल की पूरी साजिश पर बोलते हुए कहा कि दिलीप जायसवाल ने पहले हमारे पिता और फिर हमें धोखे से ट्रस्ट से बाहर करवा दिया। हम पिछले कई सालों से यह लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन किसी ने हमारा साथ नहीं दिया। लेकिन प्रशांत किशोर जी ने इस पूरे मामले को उठाया और हमें भरोसा दिलाया कि वह इस लड़ाई में हमारे साथ हैं। हमारी मांग है कि इस मामले की CBI, ED से जांच होनी चाहिए। दिलीप जायसवाल जिस तरह से ट्रस्ट चला रहे हैं, उसमें कई अनियमितताएं हैं। इस पूरी लड़ाई में हमारी जान को भी खतरा है। लेकिन हम यह लड़ाई लड़ेंगे और उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा।


प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, पूर्व विधायक किशोर कुमार, विधान पार्षद अफाक अहमद, पूर्व उप सेना प्रमुख एस.के. सिंह, महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा, पूर्व आईपीएस आर.के. मिश्रा भी मौजूद थे।