JHARKHAND: पश्चिम सिंहभूम के किरीबुरू में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब मेघाहातुबुरु जनरल हॉस्पिटल के पीछे बने मुर्दा घर में अचानक आग लग गयी। मुर्दा घर में अवैध रूप से रह रहे बाप-बेटी की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। अगलगी का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।
मुर्दा घर सुनसान जगह पर स्थित है वहां लोग कम ही जाते हैं। आग लगने से बाप-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गयी लेकिन किसी को इस घटना की खबर तक नहीं हुई। कई घंटे बाद ग्रामीण जब वहां से गुजर रहे थे तब मुर्दा घर से निकलते धूंए को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मुर्दा घर के दरवाजे को तोड़ा और दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चाइबासा भेजा।
मृतक की पहचान अमीर हुसौन उर्फ काना के रुप में हुई है। जिस वक्त आग लगी उस समय उसकी 4 साल की बेटी सोयी हुई थी। वह भी मुर्दा घर में सोया हुआ था। सुनसान जगह पर मुर्दा घर होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी सुबह मिली। जिसके बाद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मुर्दा घर का दरवाजा खोला तो देखा की आग में झुलसकर पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरु की। मुर्दा घर में आग कैसे लगी इस बात का पता अब तक नहीं चल पाया है।