Bihar News: मुसलमानों को लेकर ललन सिंह के बयान पर मचे बवाल पर JDU ने दी सफाई, कहा..मंत्री महोदय ने भावनावश ये बातें कही

Bihar News: मुसलमानों को लेकर ललन सिंह के बयान पर मचे बवाल पर JDU ने दी सफाई, कहा..मंत्री महोदय ने भावनावश ये बातें कही

SAHARSA: खबर सासाराम से है जहां जनता दल यूनाइटेड के नेता राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के उस बयान पर सफाई दी है। जिसमें ललन सिंह ने मुजफ्फरपुर में कहा है कि मुसलमान जदयू को वोट नहीं देते। 


जेडीयू राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि मंत्री महोदय ने भावनावश ये बातें कही है। जबकि इस तरह की कोई बात नहीं है। जेडीयू सभी वर्गों की पार्टी है, सभी धर्म की पार्टी है, सभी वर्ग समुदाय जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है और हर समाज के लोग जदयू को पसंद करते हैं। ये किसी खास धर्म की पार्टी नहीं है। सभी जाति और धर्म के लोग जेडीयू को वोट देते हैं। यह सब भावनावश हो गया है। 


मनीष वर्मा ने आगे कहा कि खासकर प्रत्येक समाज की महिलाएं अधिक से अधिक जदयू को वोट करती हैं। यही कारण है कि बिहार में लगातार जदयू सत्ता में है। उन्होंने सासाराम के पटेल धर्मशाला में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता समागम को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। 


मनीष वर्मा ने कहा कि आज समाज का कोई वर्ग यह नहीं कह सकता कि सरकार में उनका प्रतिनिधित्व नहीं है। सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही है। नीतीश कुमार सुशासन की सरकार चलाते हैं। ऐसे में हर धर्म वर्ग जाति समुदाय के लोगों की भागीदारी होती है और समावेशी विकास ही नीतीश कुमार का लक्ष्य रहा है।


उन्होंने ललन सिंह के उस बयान पर सफाई दी, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि दलित अल्पसंख्यक पिछड़े अतिपिछले सभी जदयू को वोट करते आ रहे हैं। कहीं-कहीं किसी जगह पर स्थानीय मुद्दों के कारण ऐसी खबरें आती है, लेकिन समग्र रूप से ऐसा कहीं कोई बात नहीं है।