Bihar News: बिहार मेला प्राधिकार के अन्तर्गत संचालित होगा मुंगेर का "सीताकुंड मेला", नीतीश सरकार का बड़ा फैसला Bihar News: बिहार मेला प्राधिकार के अन्तर्गत संचालित होगा मुंगेर का "सीताकुंड मेला", नीतीश सरकार का बड़ा फैसला Political News: ऐसा क्या हुआ कि दो विधायक बन गए ‘भैंस’? बाकी MLA विधानसभा में बजाने लगे ‘बीन’ Political News: ऐसा क्या हुआ कि दो विधायक बन गए ‘भैंस’? बाकी MLA विधानसभा में बजाने लगे ‘बीन’ Bihar Crime News: बिहार में चचेरे चाचा की शर्मनाक करतूत, नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार Bihar Cabinet: पटना AIIMS तक जाना होगा आसान...बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 1368 करोड़ की राशि मंजूर, होंगे यह काम, जानें.... Bihar News: बिहार की महिला दारोगा पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप, ऑडियो वायरल होते ही SP ने ले लिया बड़ा एक्शन Bihar News: बिहार की महिला दारोगा पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप, ऑडियो वायरल होते ही SP ने ले लिया बड़ा एक्शन Bihar News: असामाजिक तत्वों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की प्रतिमा को किया खंडित, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश Bihar News: वेतन बिल में लापरवाही पड़ी भारी, 14 ब्लॉक अधिकारियों की सैलरी पर लगी रोक
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 25 Nov 2024 02:53:52 PM IST
- फ़ोटो
DESK: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पाइपलाइन्स वर्कर्स यूनियन का 37 वां त्रिवार्षिक सम्मेलन पदाधिकारियों के चुनाव परिणाम के साथ संपन्न हुआ। प्रयागराज के राजकिशोर सिंह केंद्रीय अध्यक्ष और प्रयागराज के ही मुकेश कुमार महामंत्री निर्वाचित हुए | पटना के सत्य प्रकाश एवं बरौनी के कृष्ण मुरारी कुमार कार्यकारी अध्यक्ष निर्वाचित हुए|
बरौनी के धनंजय कुमार एवं लखनऊ के अजीत कुमार उप महामंत्री निर्वाचित हुए | प्रयागराज के जितेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष एवं पटना के बैद्यनाथ कुमार संगठन मंत्री निर्वाचित हुए | प्रयागराज के ही रवि कुमार मंत्री प्रधान कार्यालय चुने गए | 12 नवंबर से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पाइपलाइंस वर्कर्स यूनियन का 37 वां त्रिवार्षिक सम्मेलन यूनियन के अध्यक्ष कॉमरेड राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में बरौनी, बिहार से आरंभ होकर झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के सभी लोकेशनों से होते हुए प्रयागराज में पदाधिकारियों के चुनाव के साथ दिनांक 24/11/2024 को देर रात समाप्त हुआ |
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री आर पी सिंह, महामंत्री रेलवे नॉर्थ जॉन ने केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों का जम कर विरोध किया एवं मजदूरों से एकजूट होकर आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया | मेरा सहयोग व समर्थन हमेशा मजदूरों के साथ रहा है और आगे भी रहेगा , साथ ही आपकी यूनियन को जब भी हमारी जरूरत होगी आप हमे अपने साथ मजबूती से खड़ा पाएंगे |
एटक के उत्तर प्रदेश, उपाध्यक्ष कामरेड नसीम अंसारी ने भी केंद्र सरकार की आर्थिक औद्योगिक और विनिवेश की नीति को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह सरकार केवल और केवल मजदूरों के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है और देश में बेरोजगारी पैदा कर रही है| एटक के जिला मंत्री कॉ शीतला प्रसाद विश्वकर्मा एवं अध्यक्ष कॉ कल्याण सेन ने भी केंद्र सरकार के द्वारा की जा रही मोनेटाइजेशन के फैसलों का विरोध किया | इस अवसर पर इंडियन ऑयल यूपी के महाप्रबंधक शेषनारायन एवं मानव संसाधन प्रबंधक विनय कुमार ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यूनियन से कंपनी हित में पूर्व की तरह सहयोग मिलता रहेगा | इस अवसर पर ऑफिसर एसोशिएशन के
प्रतिनिधि बृजेश कुमार पाण्डे, वरिष्ठ प्रबन्धक लालजी एवं सहायक प्रबन्धक वैभव श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे | इस अवसर पर श्री चन्दन शर्मा , वरिष्ठ अधिवक्ता इलाहाबाद उच्च न्यायालय भी उपस्थित रहे | सभा में यूनियन के सभापतित्व कर रहे यूनियन के अध्यक्ष कामरेड राजकिशोर सिंह ने भी केंद्र सरकार एवं प्रबंधन के मजदूर विरोधी नीतियों का पुरजोर ढंग से आलोचना किया एवं कहा कि आगे आने वाली चुनौतियों का मुकाबला हम सब एक होकर ही कर सकते हैं| उन्होंने केंद्र सरकार के मोनेटाइजेशन नीति का भी विरोध किया तथा सभी साथियों से आह्वान किया कि अपनी एकजुटता बनाए रखें|
चुनाव के बाद चयनित पदाधिकारियों की घोषणा चुनाव अधिकारी श्री सौरव आनंद एवं अजय कुमार ने की जो निम्नलिखित है –अमरजीत कौर मुख्य संरक्षक , मोहन लाल संरक्षक ,चंदन शर्मा कानूनी सलाहकार, राजकिशोर सिंह अध्यक्ष, कृष्ण मुरारी कुमार व सत्यप्रकाश कार्यकारी अध्यक्ष , मुकेश कुमार महामंत्री , अजित कुमार व धनंजय कुमार उप महामंत्री , जीतेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष, बैद्यनाथ कुमार संगठन मंत्री एवं रवि कुमार मंत्री प्रधान कार्यालय निर्वाचित हुए |
उप सभापति के रूप में बरौनी के चारो लोकेशनों से रवीन्द्र प्रसाद , मृत्युंजय कुमार ,राजेश कुमार ,दुर्गेश कुमार , पटना से देवेन्द्र शर्मा , मुगलसराय से विकास कुमार एवं धर्मेश कुमार धीरज , प्रयागराज से अमरनाथ ,कानपुर से के के झा, जसीडीह से दिनेश कुमार यादव , बैतालपुर से महेंद्र कुमार ,बांका से धर्मेश कुमार ,गिद्धा से अभिषेक कुमार ,मुजफ्फरपुर से अजय गौतम और मोतीहारी से नितीश कुमार निर्वाचित हुए ।