SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक!
1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Mon, 25 Nov 2024 11:40:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को एनडीए में आने का निमंत्रण मिला है। यह निमंत्रण उन्हें सदन के अंदर मौजूद सबसे बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तरफ से दिया गया। तेजस्वी को कहा गया है कि वह NDA के साथ चले आए हमेशा के लिए सेफ हो जाएंगे। यह बात आज बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व कही गई है। आज बिहार विधानमंडल का दोनों सदन एक साथ था ऐसे में तेजस्वी और दिलीप जायसवाल दोनों ही सदन पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बात कही है।
दरअसल, भाजपा के तरफ से इस दफे चुनाव में जो नारा दिया गया है कि ' एक है तो सेफ हैं' इस पर तेजस्वी यादव जब अपने कल पार्टी ऑफिस पहुंचे तो उनसे सवाल किया गया और इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'हमलोग तो एक ही है कहां अलग - अलग है'। अब इसी बात पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 'यदि वो एक हैं तो आ जाए बीजेपी के साथ, वो भी एक हो जाएंगे और सेफ हो जायेंगे'। इसके बाद अब देखना यह है कि राजद के तरफ से इसका कैसे पलटवार किया जाता है।
मालूम हो कि, बिहार में अंदर हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां चार सीटों पर उपचुनाव हुए थे और सभी सीटों पर एनडीए ने कब्ज़ा जमा लिया। सबसे बड़ी बात यह रही है इस चुनाव में राजद के 35 साल पुराने किले को भी धवस्त कर दिया गया और जिस इलाके को माले का गढ़ कहा जाता था वहां भी जीत हासिल किया। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का हौसला काफी बुलंद है। लिहाजा सदन के अंदर उन्होंने तेजस्वी यादव को भाजपा में शामिल होने का आमंत्रण दे दिया।
इधर, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। पहले दिन चारों नवनिर्वाचित विधायकों में से तीन विधायकों ने शपथ लिया। इसमें अशोक कुमार सिंह, दीपा मांझी, मनोरमा देवी का नाम शामिल हुआ। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव में कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया। वहीं, शोक प्रस्ताव पढ़ने के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।