DARBHANGA : बिहार के दरभंगा के नेहरा थाना क्षेत्र से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां वाहन चेकिंग के दौरान असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। पुलिस द्वारा वाहन चालकों से लाइसेंस और गाड़ी के कागजात मांगे गए तभी गाड़ी में सवार लोगों ने डंडे और ईंट से वार करना शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार, दरभंगा के नेहरा थाना क्षेत्र से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां वाहन चेकिंग के दौरान असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। पुलिस द्वारा वाहन चालकों से लाइसेंस और गाड़ी के कागजात मांगे गए तभी गाड़ी में सवार लोगों ने डंडे और ईंट से वार करना शुरू कर दिया। इस हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
वहीं, असामाजिक तत्वों ने डॉयल 112 नंबर के पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।हमले के आरोप में पुलिस ने बहेड़ा थाना क्षेत्र के देवराम निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नेहरा थानाध्यक्ष राजकिशोर राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वरीय पदाधिकारियों ने निर्देश पर नेहरा थाना पुलिस लुल्हवा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।
इस क्रम में धरौड़ा की ओर से आ रही एक स्कार्पियो को रोका गया। ड्राइवर से लाइसेंस व कागजात दिखाने को कहा गया। लाइसेंस और गाड़ी के कागज नहीं दिखाने पर पुलिस ने जैसे ही चालान काटने के लिए मशीन निकाली, वैसे ही गाड़ी में बैठे लोगों ने मशीन झपटने की कोशिश की। इस दौरान गाड़ी में बैठे लोगों ने पुलिस वालों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए लाठी, डंडा व ईंट से वार करना शुरू कर दिया। इधर, इस हमले में चार पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। स्कार्पियो पर सवार दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि चालक अन्य सवार के साथ स्कार्पियो लेकर फरार हो गया।