1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 30 Jan 2026 09:29:35 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Patna: सत्यदेव मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए गुरुवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से ही कर्मियों की लंबी कतार लग गई।
पटना के आर-ब्लॉक स्थित टेलीफोन भवन में आयोजित शिविर में कर्मियों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, केएफटी, पीएसए एवं लिपिड प्रोफाइल जांच की गई। कई कर्मियों में शुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ मिला जबकि कई लोगों में माइग्रेन, पेट और सांस संबंधी समस्याएं मिलीं। कई कर्मियों का ईसीजी भी किया गया।
इस दौरान हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उन्हें चिकित्सीय सलाह भी दी, जिनमें जेनरल फिजिशियन और यूरोलॉजिस्ट डॉ कुमार राजेश रंजन प्रमुख रहे। मौके पर स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ एक इंटरएक्टिव अवेयरनेस सेशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों, किडनी एवं अन्य स्वास्थ्य समस्याओं पर जानकारी दी गई।
हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. अमृता ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य कर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। आजकल की व्यस्त जिंदगी में स्वास्थ्य का ख्याल रखना जरूरी है, नहीं तो विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।