बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर रचाई शादी, वीडियो शेयर कर लगा रहे यह गुहार

Bihar News: बेतिया के शिकारपुर में प्रेमी युगल की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, युवती और युवक ने सुरक्षा की गुहार लगाई, परिजन धमकी दे रहे हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 30 Jan 2026 08:46:32 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के बेतिया में नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र से एक प्रेमी युगल की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक और युवती खुद को बालिग बताते हुए प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।


जानकारी के अनुसार, युवती पूजा कुमारी शिकारपुर थाना क्षेत्र के बहुआरवा खुर्द की निवासी हैं, जबकि युवक अंकित लौकरिया उसी क्षेत्र के गांव का रहने वाला है। दोनों ने परिजनों की अनुमति के बिना घर छोड़कर शादी कर ली। वायरल वीडियो में पूजा कुमारी ने स्पष्ट किया कि यह विवाह उसकी मर्जी से हुआ है और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं।


युवती ने वीडियो में आरोप लगाया कि शादी के बाद उसका भाई भुट्टी उर्फ कन्हैया कुमार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही उसने कहा कि उसकी मां सरस्वती देवी ने उसके खिलाफ अपहरण का झूठा मामला दर्ज कराया है और अब उसके वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है।


प्रेमी युगल ने वीडियो के माध्यम से प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से एक साथ रहना चाहते हैं, लेकिन परिजनों की धमकियों के कारण भय का माहौल बना हुआ है। इस मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें मिली है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- संतोष कुमार, बेतिया