ब्रेकिंग न्यूज़

ओडिशा के कारोबारी का बिहार में अपहरण, नवादा अपने ससुराल आया हुआ था रंगदारी नहीं देने पर वार्ड सदस्य को दबंगों ने मारा चाकू, सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती दो महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, कहा..साथ जियेंगे साथ मरेंगे लेकिन शराबी पतियों के पास वापस नहीं जाएंगे बिहटा में जाम से त्राहिमाम: फजीहत के बाद पथ निर्माण मंत्री ने आनन-फानन में बुलाई अधिकारियों की बैठक कोलकाता के ट्रक ड्राइवर को जमुई की लड़की से हो गया प्यार, आधी रात मिलने पहुंचा तो लोगों ने कर दी पिटाई free smart phone distribution: 25 लाख स्मार्टफोन फ्री में बांटेगी सरकार, इसके लिए करना होगा यह काम Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में कल कैसा रहेगा मौसम..? पछुआ हवा से बढ़ेगी कनकनी...रात में गिरेगा तापमान bihar crime news: सारण में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने की कार्रवाई लड़की का पीछा कर रहा था मौलवी, विरोध किया तो धारदार कुल्हाड़ी से कर दिया हमला Corrupt Officer Suspended : शिक्षा विभाग से सीख ले परिवहन विभाग, छापा खत्म नहीं हुआ और करप्शन के आरोपी डीईओ को किया सस्पेंड, परिवहन विभाग ने DA केस के आरोपियों को आज तक नहीं किया निलंबित

BIHAR NEWS : स्कूल बस और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, एक दर्जन बच्चे घायल; इलाके में मची अफरातफरी

BIHAR NEWS :  स्कूल बस और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, एक दर्जन बच्चे घायल; इलाके में मची अफरातफरी

25-Nov-2024 02:43 PM

SIWAN : बिहार के सिवान से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रहा है। स्कूली बच्चों से भरी बस और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में एक दर्जन बच्चे और स्कॉर्पियो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह  मामला सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दामोदरा गांव के एक प्राइवेट स्कूल का बस रोज की तरह बच्चों को लाने के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। बस जतौर बाजार के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। 


स्कॉर्पियो सवार घायलों ने बताया कि जिले के जीरादेई के बंसोपाली गांव से यूपी के बलिया सभी बारात गए थे। आज लोग बारात से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह कोहरे और तेज रफ्तार की वजह से सामने से आ रही स्कूल बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार बाराती भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 


वहीं, हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। वहीं स्कूल बस में सवार कुल 30 बच्चों में से एक दर्जन घायल हैं। घटना के स्कूली बच्चे काफी डरे सहमे हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम पहुंची। सभी ने बच्चों को बस से बाहर निकाला और पास के पीएचसी में भर्ती कराया है। जबकि हादसे में घायल हुए स्कूली बच्चों की पहचान कर ली गई है। इसमें रोमक मिश्रा, ईश्वर, आदर्श कुशवाहा, भीकेश मिया, चन्द्र गुप्त मोर्य, पार्थ शर्मा, जिगनेश पटेल, पुत्र मधु, प्रिंसी कुमारी शामिल हैं। इन सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। 


इधर, इस हादसे को लेकर गुठनी थाना प्रभारी ने कहा कि स्कूल बस और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई है। एक दर्जन के असपास स्कूली बच्चों को मामूली चोट लगी है। वही स्कॉर्पियो में सवार तीन-चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज पास के पीएचसी में चल रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।