PATNA : बिहार और देश के अंदर आज से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। इस बार देश के अंदर वफ्फ बोर्ड में संसोधन को लेकर बिल लाया जाएगा। इस बात को लेकर काफी राजनीतिक गलियारों में काफी गहमागहमी का माहौल देखने को मिल रहा है। जहां विपक्ष इसको लेकर पुरजोर तरीके से विरोध कर रहीहै। रो इस बीच अब बिहार सरकार के मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। बिहार सरकार के मंत्री ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि वफ्फ बोर्ड में संसोधन की नहीं बल्कि सीधे खत्म करने की जरूरत है।
दरअसल, बिहार सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री और भाजपा के विधायक नीरज कुमार बब्लू ने वफ्फ बोर्ड बिल को लेकर कहा कि मेरा तो कहना है कि इस बिल में संसोधन की कोई जरूरत ही नहीं है बल्कि इसे तत्काल खत्म कर देना चाहिए। वक्फ बोर्ड फर्जी है, इसमें संशोधन की जरूरत नहीं है। तत्काल इसे खत्म करना चाहिए।
इसके आगे नीरज बब्लू ने कहा कि जो लोग आज नमाज को लेकर चिंता जाता रहे उन्हें वक्त आने पर मालूम चल जाएगा कि क्या कुछ रोका जाएगा। अभी इसको लेकर कुछ नहीं कहना है। फिलहाल इतना ही कहना है कि हमें इंतजार है कि वक्फ बोर्ड को लेकर क्या फैसला होता है? उसके बाद बिहार में इसे खत्म किया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान का भी समर्थन करते हुए कहा कि यह सही बात है कि अल्पसंख्यक एनडीए को वोट नहीं करते हैं इसके बावजूद नीतीश कुमार के राज में मुसलमान सुरक्षित हैं। मुझे तो यह लग रहा है कि अब सरकार को विकास योजनाएं भी अब धर्म को ध्यान में रखकर बनाना पड़े।
गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा की चारों सीटों (तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज) पर हुए उपचुनाव में NDA की बड़ी जीत के बाद केंद्रीय मंत्री व मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुसलमान JDU को वोट नहीं देता है। जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुग़ालते में न रहिएगा पहले भी मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं देते थे अभी भी नहीं देते हैं। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अच्छी तरह जानते हैं। उनकों यह बात पता है कि कौन उन्हें वोट देता है और कौन नहीं देता है? नीतीश कुमार सिर्फ बिहार के बारे में सोचते हैं।
इधर, पीएम मोदी ने वफ्फ बोर्ड को लेकर कहा है कि वक्फ बिल को लेकर भाजपा का रुख साफ है। महाराष्ट्र चुनाव में जीत के बाद भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी ने अपने भाषण में वक्फ बोर्ड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संविधान में वक्फ बोर्ड का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वक्फ को देश की संपत्तियां सौंप दीं।