MOTIHAR: मुफ्फसिल थाने में पुलिस अभिरक्षा से फरार मुखिया पति नईम खान पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। यदि 48 घंटे के भीतर नईम खान सरेंडर नहीं करता है तो घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। वही मुखिया पति को भगाने का आरोप में उनके ड्राइवर को गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया है। वही पुलिस नईम खाने की मदद करने वाले पुलिस कर्मी की पहचान में जुटी है।
बता दें कि सुगौली थाना क्षेत्र के उत्तरी मानसिंघा पंचायत के मुखिया पति नईम खान पर सुगौली थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। जिसमें मोहर्रम के दौरान शांति भंग करने, हथियार लहराने सहित कई मामले शामिल हैं। डीआईओ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुखिया पति को गिरफ़्तार किया और मुफ्फसिल थाने में एसआई और सिपाही की अभिरक्षा में रखा गया था।
पेशाब करने के बहाने नईम खान निकला और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इस बात की सूचना मिलते ही मोतिहारी SP ने SIT का गठन किया। मुखिया पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मुखिया पति का पता नहीं चल पाया तब उसका फोटो शेयर करते हुए उसके ऊपर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसई रत्नेश्वर सिंह और सिपाही को सस्पेंड कर दिया। साथ ही जांच टीम का भी गठन किया। मुखिया पति के भागने में अगर इन दोनों पुलिस कर्मियों की संलिप्तता सामने आती है तो इनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।