MUNGER : मुंगेर का पदभार संभालते ही नयी डीएम रचना पाटिल व नए एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने मुंगेर समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय में जोइन्ट रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से बातचीत की. डीएम रचना पाटिल ने कहा कि मुंगेर ऐतिहासिक जिला है, मेरी पहली प्राथमिकता होगी के विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण बनाए रखते हुए विकास कार्यों को गति दी जाए और अभी जो शहर के हालात हैं उसको काबू किया जाए. साथ ही उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि लोग अफवाहों से बचें और संयम रखें.
इसके बाद मुंगेर के नए एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने मीडिया कर्मी से बातचीत करते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता होगी विधि व्यवस्था को फिर से बहाल करना और आम जन जीवन को फिर से पटरी पर लाना. मीडिया के माध्यम से उन्होंने अपील की कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और अफवाहों से बचें, अफवाहों का खंडन करें. दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाई किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में चुनाव आयोग का जो डायरेक्सन आएगा उसके अनुरूप कार्यवाई की जाएगी.
इतना ही नहीं आज मुंगेर की सड़कों पर नए डीएम और एसपी ने रोड शो भी निकाला और लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. आपको बता दें कि मुंगेर में बीते सोमवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय हुई गोलीबारी के बाद भीड़ ने आक्रामक रूप लेते हुए कई थानों को आग के हवाले कर दिया था जिसके बाद चुनाव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां की एसपी लिपि सिंह और डीएम राजेश मीणा को हटा दिया था. अब मुंगेर की बागडोर डीएम रचना पाटिल और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को दी गई है.