मुकेश अंबानी से 6 गुणा ज्यादा कमाते हैं अडाणी: एक साल में गौतम अडाणी की संपत्ति साढे तीन गुणा बढ़ी, हर रोज 1002 करोड़ रूपये की कमाई

मुकेश अंबानी से 6 गुणा ज्यादा कमाते हैं अडाणी: एक साल में गौतम अडाणी की संपत्ति साढे तीन गुणा बढ़ी, हर रोज 1002 करोड़ रूपये की कमाई

DESK: भारत के प्रमुख उद्योगपति आखिरकार हर दिन, महीने या साल में कितनी कमाई करते हैं। लोगों के जेहन में अक्सर ये सवाल उठता है। जो आंकड़े सामने हैं, वे दिलचस्प है. खास बात ये है कि भारत के सबसे अमीर उद्योगपति होने के बावजूद मुकेश अंबानी कमाई में पिछड़ गये हैं। उद्योगपति गौतम अडाणी हर रोज मुकेश अंबानी से 6 गुणा ज्यादा कमाई कर रहे हैं।


अडाणी की हर रोज की कमाई 1002 करोड़ रूपये

गौतम अडाणी अपनी कंपनियों के समूह अडाणी ग्रुप के मालिक हैं. पिछले एक साल में उन्होंने कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिये। लिहाजा अब वे एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गये हैं। पिछले एक साल में गौतम अडाणी ने हर रोज 1002 करोड़ रूपये की कमाई की। एक साल पहले उनकी संपत्ति 1 लाख 40 हजार करोड़ रूपये थी जो बढ़कर 5 लाख 5 हजार करोड़ रूपये हो गयी है। यानि एक साल में उनकी संपत्ति साढ़े तीन गुणा से भी ज्यादा बढ़ गयी। 


IIFL वेल्थ हुरून इंडिया ने ये आंकडे़ जारी किये हैं। इन आंकडो के मुताबिक इसी साल मई में गौतम अडाणी एशिया में दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गये थे। हालांकि, इस साल जून में ये खबर फैली की विदेशी निवेशक उनकी कंपनी से जा रहे हैं। लिहाजा उनके शेयर में भारी गिरावट आयी। लिहाजा अडाणी की संपत्ति भी काफी घट गयी थी। लेकिन फिर उनका कारोबार संभला और अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बने हुए हैं। 59 साल के गौतम अडाणी का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। 


गौतम अडाणी के भाई भी काफी अमीर

दरअसल पिछले कुछ महीने से गौतम अडाणी की कंपनियों के शेयर में काफी उछाल हुआ है। लिहाजा संपत्ति भी काफी बढ़ी है. पहले मुकेश अंबानी के बाद चीन के झोंग शनशान एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी थे। लेकिन अडाणी उन्हें पीछे छोड़ चुके हैं. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि गौतम अडाणी ही नहीं बल्कि दुबई में रहकर कारोबार करने वाले उनके भाई विनोद अडाणी की कमाई भी काफी बढ़ी है। विनोद अडाणी संपत्ति के मामले में पहले एशिया में 12वें नंबर के कारोबारी थे। लेकिन IIFL वेल्थ हुरून इंडिया की ताजा रिच लिस्ट में विनोद अडाणी 8वें नंबर पर आ गये हैं। विनोद अडाणी की संपत्ति 1.31 लाख करोड़ रुपए की है। पिछले एक साल में उनकी संपत्ति 21 प्रतिशत बढ़ी है। एशिया में तीसरे नंबर के अमीर कारोबारी भारतीय एचसीएल टेक के शिव नाडार और उनका परिवार है. उनकी कुल संपत्ति पिछले एक साल में 67 प्रतिशत बढ़ी है, शिन नाडार की संपत्ति 2 लाख 36 हजार करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में एसपी हिंदुजा फैमिली ने भी तगड़ी कमाई की है. उनकी संपत्ति 53 फीसदी बढ़ गयी. वे चौथे नंबर पर हैं. हिंदुजा परिवार की संपत्ति 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपए है।


अंबानी सबसे अमीर पर कमाई पर काफी पीछे

गौतम अडाणी की इतनी कमाई के बावजूद मुकेश अंबानी अभी भी भारत औऱ एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बने हुए हैं. हालांकि उनकी कमाई अडाणी की तुलना में काफी कम है. अंबानी ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी की एक दिन की कमाई 163 करोड़ रूपये हैं. पिछले एक साल में उनकी संपत्ति में 9 फीसदी का इजाफा हुआ. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 7 लाख 18 करोड़ रूपये है. 


को-वैक्सीन वाले पूनावाला के पास भी अकूत संपत्ति 

अमीरों की सूची में लक्ष्मी मित्तल पांचवे नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 1 लाख 74 हजार करोड़ रूपये हैं. आर्सलर मित्तल कंपनी के मालिक लक्ष्मी मित्तल हर रोज 312 करोड़ रूपये कमाते हैं. अमीरों की सूची में छठवें स्थान पर कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा में आये सीरम इंस्टीच्यूट के मालिक साइरस पूनावाला है. उनकी संपत्ति 1 लाख 63 हजार करोड रूपये हैं. पूनावाला की हर रोज की कमाई 190 करोड़ रूपये है. पिछले एक साल में उनकी संपत्ति 74 फीसदी बढ गयी. छोटे से कारोबार से बड़ी ऊंचाई तक पहुंचने वाले राधाकृष्ण दमानी अमीर कारोबारियों की सूची में 7वें स्थान पर हैं. डीमार्ट के मालिक राधाकृष्णा दमानी की संपत्ति 1 लाख 54 हजार करोड़ रुपए है. अमीरों की सूची में 9वें नंबर पर आदित्य बिड़ला समूह के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला हैं. उनकी कुल संपत्ति 1 लाख 22 हजार करोड़ रूपये हैं.