फर्स्ट बिहार की खबर का असर, मासूम बच्चों के सामने पिता की पिटाई कराने वाला थानेदार सस्पेंड

1st Bihar Published by: Awnish Updated Sat, 18 Apr 2020 03:52:12 PM IST

फर्स्ट बिहार की खबर का असर, मासूम बच्चों के सामने पिता की पिटाई कराने वाला थानेदार सस्पेंड

- फ़ोटो

MOTIHARI: लॉकडाउन के बीच मोतिहारी पुलिस की गुंडागर्दी को लेकर फर्स्ट बिहार ने खबर चलाया था. जिसके बाद बच्चों के सामने पिता की पिटाई करने के मामले में एसपी ने संज्ञान लिया और रघुनाथपुर थानेदार संदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया. 

कल फर्स्ट बिहार ने इस खबर को गंभीरता से चलाया था लॉकडाउन में गुंडागर्दी: बच्चों को डॉक्टर से दिखाने जा रहे शख्स को पुलिस ने पीटा, मासूम बच्चे छोड़ने की लगाते रहे गुहार

देखिये वीडियो : 


बीमार बच्चों को दिखाने जा रहा था शख्स

एक शख्स बीमार बच्चे को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास बाइक से जा रहा था. इस दौरान जवानों ने रोक दिया. बिना वजह मासूम बच्चों के सामने पिता की पिटाई करने लगे. दोनों बच्चे देख रोने लगे और छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन हैवान जवानों को थोड़ा सा भी तरस नहीं आया.  

थानेदार ने पिटवाया था

वीडियो में दिख रहा था कि लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए रघुनाथपुर थाना पुलिस सड़क पर खड़ी थी. बाइक से बच्चों को लेकर जा रहे एक युवक को पुलिस रोका और फिर उतरने को कहती है. बच्चों के उतरने के बाद रघुनाथपुर थानाध्यक्ष बाइक सवार युवक को दूसरी तरफ से बाइक पकड़ने को कहते है. फिर जवान डंडा बरसाते लगते है. पिता को पिटता देख बच्चे रोने चिल्लने लगते है.