लॉकडाउन में गुंडागर्दी: बच्चों को डॉक्टर से दिखाने जा रहे शख्स को पुलिस ने पीटा, मासूम बच्चे छोड़ने की लगाते रहे गुहार

लॉकडाउन में गुंडागर्दी:  बच्चों को डॉक्टर से दिखाने जा रहे शख्स को पुलिस ने पीटा, मासूम बच्चे छोड़ने की लगाते रहे गुहार

MOTIHARI:  एक शख्स बीमार बच्चे को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास बाइक से जा रहा था. इस दौरान जवानों ने रोक दिया. बिना वजह मासूम बच्चों के सामने पिता की पिटाई करने लगे. दोनों बच्चे देख रोने लगे और छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन हैवान जवानों को थोड़ा सा भी तरस नहीं आया.  

मोतिहारी पुलिस का वीडियो वायरल

बच्चे पिता को बचाने के लिए डर से चिल्लाते रहे. लेकिन बिहार की पब्लिक फ्रेंडली पुलिस कुछ सुनने को तैयार नहीं थी. मासूम बच्चों के सामने ही पुलिस डंडा बरसा रही थी. वायरल वीडियो मोतिहारी जिला के रघुनाथपुर ओपी थाना की है. 


लॉकडाउन के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी

मोतिहारी पुलिस का वीडियो देखने के बाद आम लोगों का रूह कांप जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए रघुनाथपुर थाना पुलिस सड़क पर खड़ी रहती है. बाइक से बच्चों को लेकर जा रहे एक युवक को पुलिस रोकती है और फिर उतरने को कहती है. बच्चों के उतरने के बाद रघुनाथपुर थानाध्यक्ष बाइक सवार युवक को दूसरी तरफ से बाइक पकड़ने को कहते है. फिर जवान डंडा बरसाते है. पिता को पिटता देख बच्चे रोने चिल्लने लगते है. बता दें कि बिहार में कई जगहों पर देखा जा रहा है कि लॉकडाउन के नाम पर बिहार पुलिस के जवान गुंडागर्दी कर रहे है.