PATNA: भीषण गर्मी से जुझ रहे लोगों को राहत मिलेगी। पटना, औरंगाबाद सहित कई जिलों में अगले तीन घंटे के भीतर भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटे के अंदर इन दो जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होगी। इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना जतायी गयी है।
बिहार में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर पहुंच गया। भीषण गर्मी से तीज व्रत करने वाली महिलाएं भी आज दिनभर परेशान रही। लेकिन मौसम विभाग ने अब बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जतायी है। पटना, गया, नालंदा, नवादा, खगड़िया, रोहतास, औरंगाबाद, मधुबनी, भोजपुर, अरवल, समस्तीपुर, शेखपुरा, लखीसराय, दरभंगा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के भीतर वज्रपात और तेज आंधी के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। इस दौरान लोगों से आग्रह किया गया है कि वे सतर्क और सावधान रहे। यदि कोई खेत में हैं तो किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहे।