मस्जिद परिसर में हुई हिंदू लड़की की धूमधाम से शादी, CM ने फोटो शेयर कर की तारीफ

मस्जिद परिसर में हुई हिंदू लड़की की धूमधाम से शादी, CM ने फोटो शेयर कर की तारीफ

DESK : मस्जिद परिसर में ही एक हिंदू लड़की की शादी कराकर मुस्लिम समाज ने केरल के अलापूझा में मानवता की मिसाल पेश की है. केरल के सीएम पिनराई विजयन ने खुद इस शादी की फोटोज फेसबुक पर शेयर कर मुस्लिम समाज के लोगों के इस कदम की  तारीफ की है. 

खबर के मुताबिक केरल के अलापूझा के चेरुवल्ली स्थित जुमा मस्जिद में रविवार को पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज से एक लड़की की शादी कराई गई. मस्जिद कमिटी ने शादी के बाद भोज का भी आयोजन किया था, जिसमें हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. 

बताया जाता है कि 22 साल के अंजू के पिता की दो साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद से उसके घर की हालत खराब चल रही थी. पैसे के कारण शादी के लिए खर्चों का इंतजाम नहीं हो पा रहा था. ऐसे में अंजू की मां ने बेटी की शादी के लिए स्थानीय मस्जिद से आर्थिक मदद मांगी. 

रविवार को शादी के लिए मस्जिद परिसर में फूलों की सजावट की गई और मंडप बनाया गया. इसके बाद पूरे रीति रिवाज से अंजू और शरद की शादी संपन्न हुई. शादी के बाद मेहमानों को भोज भी दिया गया जिसमें लोगों को शाकाहारी व्यंजन परोसा गया.  इस शादी में दोनों समुदाय के एक हजार लोग शामिल हुए. इसके साथ ही जेवरचेरुवल्ली जमात कमेटी ने दुल्हन को 10 जेवर और 2 लाख रुपए उपहार में भी दिए. सोशल मीडिया पर इस नए जोड़े को बधाई दिया जा रहा है और मुस्लिम जमात के इस कदम की तारीफ की जा रही है.