DELHI: विधानसभा चुनाव के मतगणना के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल लोगों की उपेक्षा को पूरी करेंगे. हमने अपने हिसाब से काफी अपेक्षा रखी थी. हमारी अपेक्षा खरी नहीं उतरी, उसकी समीक्षा करेंगे. दिल्ली के लोगों ने कुछ सोच समझकर वोट किया होगा.
सीटों की बढ़त
तिवारी ने कहा कि लगभग दिल्ली का मतगणना खत्म होने के कगार पर है. बीजेपी को 7 सीटों की बढ़त जीत की दिख रही है. अब तो कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके हिसाब से निर्णय नहीं होता है तो यही धैर्य का समय होता है. कार्यकर्ता निराश मत हो, दिल्ली की जनता ने जो जनादेश दिया है, वह कुछ सोचकर दिया है. 2015 के अपेक्षा वोटिंग बढ़ी है. कुल मिलाकर 40 प्रतिशत वोटिंग मिला है. मैंने दिल्ली में ट्रेंड देखा है कि दिल्ली में दो दलों के बीच लड़ाई रह गई है.
कांग्रेस की हार से खुश हैं तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की चुनाव अब बीजेपी और आप के बीच रह गई है. इस चुनाव में तो कांग्रेस लुप्त हो गई है. 2015 में जो कांग्रेस को वोट प्रतिशत था उससे भी कम हो गया है. अगर मेहनत करते हैं और रिजल्ट खराब आता है तो निराशा होती है.