1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Jan 2020 08:34:53 AM IST
- फ़ोटो
IMPHAL: बड़ी ख़बर मणिपुर से है, जहां राजधानी इंफाल के पश्चिमी इलाके में IED ब्लास्ट हुआ है. इंफाल के नागमपाल रिम्स रोड पर आज सुबह आईईडी ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट होने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. ब्लास्ट किसने किया और इसमें कितना नुकसान हुआ है फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है.
ख़बरों के मुताबिक मणिपुर के पश्चिम इंफाल में नागमपाल रिम्स रोड पर आज सुबह तेज धमाके की आवाज सुनी गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सुरक्षा बलों को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने जांच में पाया कि ये आईईडी ब्लास्ट था. फिलहाल इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.