मजदूर की लाश के साथ धरना-प्रदर्शन पर बैठे परिजन, डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के पास शव का किया जाएगा दाह संस्कार

मजदूर की लाश के साथ धरना-प्रदर्शन पर बैठे परिजन, डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के पास शव का किया जाएगा दाह संस्कार

SASARAM: बंजारी के डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के समक्ष रविवार की देर रात से ही मजदूर की लाश के साथ लोग धरना पर बैठे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। मृतक के आश्रित को 25 लाख मुआवजा, पत्नी को फैक्ट्री में नौकरी और बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था किये जाने की मांग को लेकर रविवार की रात से ही लोग धरना-प्रदर्शन पर बैठे हैं। इसे लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है। धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि यदि आज शाम तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो फैक्ट्री के गेट के सामने ही मृत मजदूर के शव का दाह संस्कार किया जाएगा। 


बता दें की पिछले दिनों डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में काम करने के दौरान झुलसने से तीन मजदूर घायल हो गए थे। जिसमें एक मजदूर की मौत घटना के दिन ही हो गई थी। वहीं इलाज के दौरान रविवार को एक और मजदूर अशोक पासवान की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित मजदूरों एवं स्थानीय लोग रविवार की देर रात से ही फैक्ट्री के गेट पर शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 


लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण अशोक पासवान की मौत हुई है। मृतक को 25 लाख मुआवजा, पत्नी को फैक्ट्री में नौकरी तथा बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की जाए। इन तमाम मांगों को लेकर रविवार की रात से ही लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। लेकिन फिलहाल आंदोलन जारी है। मांगे पूरी नहीं हुई तो फैक्ट्री के गेट के सामने ही मृतक अशोक पासवान के शव का दाह संस्कार किया जाएगा।