लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज, बिहार दौरे पर आ रही चुनाव आयोग की टीम

लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज, बिहार दौरे पर आ रही चुनाव आयोग की टीम

PATNA: 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं इसकी तैयारी अभी से ही शुरू हो गयी है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की 5 सदस्यीय टीम बिहार दौरे पर आ रही है। चुनाव आयोग की टीम का बिहार दौरा दो चरणों में होगा।


 पहले चरण की शुरुआत 15 अक्टूबर से जबकि दूसरे चरण की शुरुआत 26 अक्टूबर से होगी। इस दौरान बिहार में शुरू होने वाले मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेगी। भागलपुर में 16 अक्टूबर और पटना में 27 अक्टूबर को संबंधित क्षेत्रों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारियों की बैठक होगी। 


उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बैठक में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तुतिकरण दिए जाने को लेकर निर्देश दिया। चुनाव आयोग की उच्च स्तरीय टीम में वरीय उप निर्वाचन आयुक्त डॉ. धर्मेंद्र शर्मा व नितेश व्यास और उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू शामिल रहेंगे। 


प्रथम चरण की बैठक को लेकर 15 से 17 अक्टूबर के बीच वो मध्य बिहार में रहेंगे जबकि दूसरे चरण की बैठक के लिए 26 एवं 27 अक्टूबर को वे यहां रहेंगे। बिहार दौरे पर इस दौरान चुनाव आयोग के सचिव सुजीत कुमार मिश्र, अवर सचिव नरेश कुमार एवं प्रशाखा पदाधिकारी देवेश कुमार भी आएंगे। 16 अक्टूबर को भागलपुर में चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक होगी। वही 27 अक्टूबर को पटना में बैठक होगी।