गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में मजदूरों के दूसरे राज्यों में जाने पर लगाई रोक, योग्यता के अनुसार काम देने की होगी कोशिश

गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में मजदूरों के दूसरे राज्यों में जाने पर लगाई रोक, योग्यता के अनुसार काम देने की होगी कोशिश

DELHI: कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में मजदूरों को दूसरे राज्यों में जाने पर रोक लगा दिया है. फंसे मजदूरों को क्षमता और योग्यता के अनुसार काम देने की चर्चा की गई. गृह मंत्रालय ने मंत्री समूह की बैठक के बादइस पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम जारी किया है इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. 

काम करने वाले जगहों पर होगी स्क्रीनिंग

बैठक में यह निर्णय लिया गया प्रवासी मजदूर राज्य के अंदर ही अपने काम करना चाहते हैं तो कार्यस्थल पर जाने से पहले उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. अगर कोई बीमार होगा तो उसको रोका जाएगा.

ऑन लाइन नहीं खरीद सकते गैर जरूरी समान

गृह मंत्रालय के अनुसार बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों के द्वारा गैर जरूरी समानों की सप्लाई नहीं की जा सकती है. इसमें
 मोबाइल, टीवी, रेफ्रिजरेटर और रेडीमेड गारमेंट सामान है. पहले जो आदेश दिया गया था उसमें 20 अप्रैल से इसमें छूट थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस फैसले को फिर से रद्द कर दिया गया है.