लालू यादव के वकील के घर चोरी, जरूरी कागजात और फाइल ले भागे चोर

लालू यादव के वकील के घर चोरी, जरूरी कागजात और फाइल ले भागे चोर

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है, आप ये खबर पढ़कर अंदाज़ा लगा लेंगे। इस बार लुटेरों ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के वकील रहे चितरंजन सिन्हा के घर को ही अपना निशाना बना लिया है। मामला पीरबहोर थाना के खजांची रोड स्थित जनपारा हाउस का है, जहां थर्ड फ्लोर पर उनके फ्लैट नंबर 331 का ताला तोड़कर अपराधियों ने दो रूम के अलमारी के लॉक तोड़ दिया। वहीं रखे लाखों के सामान पर चोरों ने अपना हाथ साफ़ कर दिया, जिसमें चांदी की दो ग्लास, दो कटोरी, दो दिया, एक प्लेट, पूजा का सेट, 5 हजार कैश, जरूरी कागजात और फाइल शामिल है। 



इस वारदात को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक चितरंजन सिन्हा का फ्लैट बंद था। फ्लैट के अंदर रखे अलमारी में कई कीमती सामान थे, जिसमें सोने और चांदी के जेवरात भी थे। लेकिन चोरों ने इस अलमारी से केवल जरूरी कागजात, पासबुक और फाइल ही चुराए। इस घटना के बाद चितरंजन के चचेरे भाई शरदेंदु के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। इसमें एक अज्ञात का नाम भी दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर इस चोरी की घटना का खुलासा करेगी।



गौरतलब है कि पिछले दिनों ही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के अलग-अलग ठिकानों पर सीबीआई की रेड पड़ी थी। इस दौरान सीबीआई की टीम ने लालू यादव के कमरों की तलाशी लेने के बाद कुछ डाक्यूमेंट और पेन ड्राइव अपने साथ ले गई थी। इसको लेकर भी चर्चा का बाजार पहले से गर्म था। अब लालू यादव के पूर्व वकील के घर पर चोरी की ये घटना, जिसमें कई जरूरी कागजात और फाइल पर हाथ साफ़ करना भी कई सवाल खड़े करती है।