कोलकाता से आए किन्नरों ने निकाला विशाल जुलूस, मखदुम बाबा के मजार पर की चादरपोशी, देश में सुख-शांति-समृद्धि की मांगी दुआ

कोलकाता से आए किन्नरों ने निकाला विशाल जुलूस, मखदुम बाबा के मजार पर की चादरपोशी, देश में सुख-शांति-समृद्धि की मांगी दुआ

VAISHALI: महुआ में सैकड़ों की संख्या में किन्नर समाज ने आज विशाल जुलूस निकाला। कोलकाता से आए कई किन्नर भी इसमें शामिल हुए। लाखों का गोल्ड पहन आर्केष्ट्रा की धून पर नाचते गाते किन्नर मखदुम बाबा के मजार पर पहुंचे जहां मखदुम बाबा के मजार पर किन्नरों ने चादरपोशी की और देश की तरक्की और सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे इसके लिए दुआएं मांगी। 


किन्नर समाज के सैकड़ों लोग रविवार को महुआ पुरानी बाजार के पास इकट्ठा हुए थे। जहां से विशाल जुलूस निकाली गयी। बैंड-बाजा, ढोल-ताशा, घोड़े और रथ के साथ किन्नरों का यह जुलूस निकला। इस दौरान किन्नरों ने जमकर डांस की। इनके डांस को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महुआ मेन बाजार से होते हुए जुलूस गांधी चौक, जवाहर चौक,मनमूखी चौक स्थित मस्जिद दरगाह स्थित बाबा मखदूम की मजार के पास पहुंचा। जहां बाबा मखदूम के मजार पर किन्नरों ने चादरपोशी की। इस दौरान किन्नरों ने देश और प्रदेश की सुख, शांति समृद्धि के लिए दुआएं मांगी।