अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग, हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर

अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग, हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर

DELHI: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही ईडी ने गुरुवार की देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने उन्हें दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है। 


राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के बीच दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई है। दिल्ली हाई कोर्ट में सुजीत सिंह यादव नाम के शख्स ने केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग करते हुए यह जनहित याचिका दाखिल की है।


ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल सीबीआई जज कावेरी बवेजा की अदालत में पेश किया है। कोर्ट इस मामले ईडी की रिमांड याचिका पर सुनवाई कर रही है। ईडी ने केजरीवाल से पूछताछ के लिए कोर्ट में सबूतों का पुलिंदा पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी है।  ईडी ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए हैं।