कल होगा नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान, पटना जिला में बनें 776 बूथ

कल होगा नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान, पटना जिला में बनें 776 बूथ

PATNA : बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से नगर निकाय चुनाव के लिए तारीख का ऐलान के बाद अब कल सुबह 7 बजे से मतदान होना है। वहीं, इस चुनाव को लेकर राजधानी पटना जिला की बात करें तो यहां 10 नगर परिषद व दो नगर पंचायत में रविवार को मतदान है।


दरअसल, राजधानी पटना जिला में 327 वार्डों के लिए 776 बूथों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी। इसमें चलंत बूथों की संख्या 75 है। वोटिंग में 6,25,836 मतदाता पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद पद के लिए मतदान करेगें।


बता दें कि, पटना जिला के अंदर नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारीशरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर व बिहटा में चुनाव होना है। वहीं, नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन में मतदान होगा। यहां वोटिंग के लिए 15 आदर्श बूथ बनाये गये हैं। 


वहीं, इन इलाकों में चुनाव संपन्न कराने के लिए रिजर्व सहित 5160 मतदान दल कर्मियों तथा 336 पीसीसीपी कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रथम चरण में काउंटिंग टेबल की कुल संख्या 315 और रिजर्व सहित मतगणना कर्मियों की कुल संख्या 1044 है। वोटिंग के दौरान बूथों से 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी  वोटिंग से लेकर मतगणना तक की निगरानी के लिए जिला समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं। प्रशासन की ओर से 437 लोगों पर विभिन्न मामले दर्ज किये गये हैं।क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत सात, सीआरपीसी धारा 107 के तहत 405 व सीआरपीसी धारा 116 के तहत 25 मामले दर्ज हुए हैं।