ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 May 2025 10:13:10 PM IST

bihar

लूटकांड का खुलासा - फ़ोटो google

Muzaffarpur: 2 मई को मुजफ्फरपुर  जिले के तुर्की थाना क्षेत्र में आभूषण दुकान में लूट हुई थी। इस लूटकांड में पुलिस ने अजीबो गरीब खुलासा किया है, पुलिस ने इस लूटकांड में मां और बेटे को धर दबोच लिया है, आभूषण भी बरामद किया गया है। इन दोनों मां बेटे को जेल भेज दिया गया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 


दरअसल 2 मई को दिनदहाड़े दो बाइक से पहुंचे आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने जिले के तुर्की थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव मार्केट में स्थित सुहागन ज्वेलर्स के मालिक और दुकान में बैठे ग्राहक को बंधक बनाया और तकरीबन 10 लाख रुपए मूल्य की ज्वैलरी लूट लिया.दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था जो टीम लगातार इन अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर कारवाई कर रही थी।


इसी बीच समस्तीपुर जिले हलई थाना प्रभारी के द्वारा एक दर्ज कांड में समस्तीपुर जिले के महोदी नगर थाना क्षेत्र के भदईया निवासी बॉबी कुमार को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया और इस बात की सूचना समस्तीपुर थाना के पुलिस के द्वारा तुर्की थाना के पुलिस को दिया गया। वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही तुर्की थाना की पुलिस समस्तीपुर पहुंच गिरफ्तार अपराधी से जब पूछताछ कि तो पूरे लुटकांड मामले का खुलासा हो गया। 


जिसके बाद गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर गिरफ्तार अपराधी की मां पिंकी देवी जो अपने मायके में थी। उसको गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार महिला के निशानदेही पर गोबर के अंदर छुपा के रखे गए लुट के ज्वैलरी को टीम ने बरामद कर लिया। जिसके बाद पूरे लुट कांड मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन कर लिया। वही लूट में शामिल सभी अपराधियों की अब पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


वही मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया की 2 मई को तुर्की थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार 6 हथियार से लैस अपराधियों द्वारा सुहागन ज्वेलर्स से लुट कांड को अंजाम दिया गया था वही मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था जो टीम लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तारी को लेकर कारवाई कर रही थी इसी बीच समस्तीपुर पुलिस के द्वारा तुर्की थाना क्षेत्र से लूटी गई बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया और समस्तीपुर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी की सूचना समस्तीपुर की पुलिस ने मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी को दिया..


 जिसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस समस्तीपुर पहुंची और तुर्की थाना क्षेत्र में ज्वैलरी दुकान से हुई लूट मामले में पूछताछ शुरू की जिसके बाद गिरफ्तार अपराधी बॉबी कुमार ने बताया की घटना के दिन ही तुर्की थाना क्षेत्र से इन लोगों के द्वारा एक बाइक लुट की बारदात को अंजाम दिया गया है और बाइक लुट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव में स्थित अंकित कुमार के घर पहुंचा और फिर वही से सभी लोग ज्वेलरी दुकान पर जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वही गिरफ्तार अपराधी ने बताया की लुट का सामान उसके मा के पास है जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर अपराधी के मां के पास से लुट का सामान बरामद किया गया है जिसके बाद गिरफ्तार अपराधी के मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है वही अब अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।