1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 10 May 2025 07:25:34 PM IST
तेजस्वी की पीएम मोदी से मांग - फ़ोटो google
Bihar Politics: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा होते ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग कर दी है। तेजस्वी मे पाकिस्तान को आतंकिस्तान बताते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाने की आग्रह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है।
तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश “आंतकिस्तान“ को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए”।
बता दें कि बीते 6 और 7 मई की मध्य रात्रि से शुरू हुई भारत और पाकिस्तान की लड़ाई 10 मई को अमेरिका की हस्तक्षेप के बाद खत्म हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एलान के बाद दोनों देशों ने युद्ध विराम पर सहमति जताई है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि शनिवार की दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई जिसमें यह फैसला लिया गया कि आज शाम पांच बजे से दोनों देश आकाश,जल और थल से तत्काल हमले रोक देंगें।इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया।