झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस डॉ. बीआर सारंगी, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की अनुशंसा

झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस डॉ. बीआर सारंगी, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की अनुशंसा

RANCHI: ओडिशा हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ. बीआर सारंगी झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। सीनियरिटी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसकी अनुशंसा की है। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की सेवानिवृति के उपरांत अब जस्टिस डॉ. बीआर सारंगी नये चीफ जस्टिस होंगे। 


सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा जारी अधिसूचना को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गयी है। बता दें कि जस्टिस बीआर सारंगी 20 जून 2013 को ओडिशा हाईकोर्ट में न्यायाधीश बने थे। इनका जन्म 20 जुलाई 1962 में ओडिशा के नयागढ़ जिले के पेंटीखारिसन गांव में हुआ था। उनके पिता स्व. बंचनिधि सारंगी उड़ीसा वित्त सेवा कैडर के वरिष्ठ अधिकारी थे। जस्टिस डॉ. बीआर सारंगी ने 27 वर्षों तक उड़िसा हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस की थी।