PATNA: 5 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राज राम..ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम..जैसे ही गायिका देवी ने गाया बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं इसका विरोध करने लगे। इसे लेकर वो हंगामा करने लगे और मंच से जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।
जिसके बाद गायिका देवी से बीजेपी नेताओं ने माफी मंगवाई। देवी ने जब माफी मांगी तब मामला शांत हुआ। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे भी मौजूद थे और जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे। ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम..इस भजन का बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किये जाने पर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रयास यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि संघियों और भाजपाइयों को “जय सियाराम, जय सीताराम” के नाम एवं नारे से शुरू से ही नफरत है क्योंकि उसमें माता सीता का जयकारा है। ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी है तथा “जय श्री राम’ के नारे के साथ आधी आबादी महिलाओं का भी अपमान करते हैं।
गायिका देवी ने कल कार्यक्रम में बापू के नाम पर निर्मित सभागार में बापू का भजन गाकर उसने “सीताराम” बोल दिया तो टुच्चे भाजपाइयों ने माइक पर उससे माफ़ी मंगवाई तथा माता सीता के जय सीताराम की बजाय जय श्रीराम के नारे लगवाए। ये संघी “सीता माता” सहित महिलाओं का अपमान क्यों करते है?