BANKA : बिहार में इन दिनों एक बार फिर जबरिया जोड़ी का चलन पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला बांका से निकलकर सामने आया है। जहां एक नाबालिग लड़की की मांग में जबरन सिंदूर डाले जाने का मामला सामने आया है। यह वारदात बांका जिले की है। बताया जा रहा है कि पंजवारा थाना क्षेत्र के सिरादै गांव में एक नाबालिग लड़की के मांग में उसी टोले के एक नाबालिग लड़के के द्वारा मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया गया। मामले को लेकर लड़की पक्ष के द्वारा गुरुवार को थाना में आवेदन देकर शिकायत की गई है।