ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

Bihar News: जहानाबाद में वाणावर महोत्सव का आयोजन, बॉलीवुड के कलाकारों ने बांधा समां

Bihar News: जहानाबाद में वाणावर महोत्सव का आयोजन, बॉलीवुड के कलाकारों ने बांधा समां

JEHANABAD: जहानाबाद में वाणावर महोत्सव का आयोजन किया गया। बॉलीवुड के कलाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से ऐसा समा बांधा कि लोग तालियां बजाने लगे। तालियां बजाकर लोगों ने कलाकारों का उत्साह बर्धन किया।


जहानाबाद पर्यटन विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में वाणावर महोत्सव, का भव्य आयोजन बराबर पहाड़ी के तलहटी में पाताल गंगा मखदुमपुर, में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय, जहानाबाद सदर विधायक, कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार , समेत कई अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ  किया गया।


 वाणावर महोत्सव के अवसर पर पार्श्व गायिका भव्या पंडित, बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक जोली मुखर्जी, हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी  तथा स्थानीय कलाकारों लोक गायिका सुश्री वैष्णवी कुमारी, लोक गायक हरिशंकर प्रसाद सिंह, स्पर्श कार्यक्रम के तहत दिव्यांग विद्यार्थी सूरज कुमार ने मनमोहक प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। 


कार्यक्रम में शामिल अतिथियों द्वारा बराबर पहाड़ी और इसके आस पास के क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में और विकसित करने के लिए अपने विचार रखे गए तथा जिला प्रशासन को पर्यटकीय क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु अपील किया गया। कार्यक्रम में शामिल कलाकारों को भी मनमोहक प्रस्तुति के लिए जिला पदाधिकारी, विधायक मखदुमपुर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता एबं अन्य पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही वाणावर महोत्सव के अवसर पर शिक्षा कार्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।


 कार्यक्रम के बाद उप विकास आयुक्त द्वारा आगत अतिथियों, कालाकारो एवं कार्यक्रम को सफल बनाने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला पर्यटन शाखा, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सहायक निदेशक, सहित वाणावर महोत्सव में लगे समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।