KAIMUR: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में खराब चापाकल का पाइप निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। चापाकल का पाइप वहां से गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया। करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। वही तीन अन्य घायल हो गए।
घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। बताया जाता है कि गांव का चापाकल खराब था। जिसके पाइप को चार लड़के मिलकर निकाल रहे थे। तीनों दीवाल के बाउंड्री पर खड़े थे और एक नीचे से पकड़ा हुआ था। तभी पाइप अन बैलेंस हो गया और बगल से गुजर रहे 11000 वोल्ट तार के संपर्क में आ गये। जिसके बाद झटका खाकर दीवार पर चढ़े लड़के नीचे गिर गए और जो नीचे पाइप पकड़ा था उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।
राजद जिला अध्यक्ष अकलू राम ने सरकार से मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की मांग की। मृतक की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी सुरेश राम के 20 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कुदरा थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुदरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भभुआ भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।