पुलिस को चैलेंज देने वाला सीरियल किलर चंद्रकांत झा गिरफ्तार, बिहार और यूपी के 18 लोगों की कर चुका है हत्या BPSC Exam : 70वीं PT परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, आयोग ने चार प्रश्न को किया डिलीट; पढ़िए क्या है वजह Mahakumbh: 2 क्यों 10 बच्चे पैदा करो.... महाकुंभ पहुंचे इस संत ने दिया यह मैसेज Bihar Politics: RJD में हो गया बड़ा खेल 'जगदा बाबू' के आउट होने के बाद सुधाकर भी गायब, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से बनाई दूरी IAS Success Story: रेलवे स्टेशन के WIFI से की सेल्फ स्टडी, कुली से बन गए IAS अफसर; जानिए पूरी स्टोरी TEACHER NEWS : पाकिस्तान से इंडिया पहुंची शुमायला खान, करने लगी सरकारी टीचर की नौकरी;अब बच्चों को पढ़ाने लगी तो ... UP Board Exam 2025: नकल माफिया पर लगाम कसने के लिए यूपी बोर्ड ने उठाए बड़े कदम, कॉपियों में किये अनूठे बदलाव Bihar Politics: राहुल गांधी और लालू यादव में होगी मुलाकात, तेजस्वी की डिमांड पर कांग्रेस नेता ने दिया 5 मिनट का समय IIT Baba in Mahakumbh: महाकुंभ से कहां गायब हो गए IIT बाबा? वीडियो जारी कर खुद बताया Bihar Politics: पटना पहुंचते ही राहुल और तेजस्वी में हुई मुलाकात, सियासी अटकलों पर लगेगा विराम; तैयार होगी नई रणनीति
26-Dec-2024 07:53 PM
PATNA: खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, मशाल 2024 के अन्तर्गत पटना जिला के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, कम्प्यूटर शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार से राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेन्द्र नगर, पटना में प्रारम्भ हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना, कुमकुम पाठक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पटना एवं अभिषेक कुमार, राज्य ट्रेनर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना तथा कुमकुम पाठक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पटना ने प्रशिक्षण में आए शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में खेल संस्कृति के विकास तथा खेल प्रतिभाओं की पहचान करने में आप सबों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद आप सभी अपने विद्यालयों में मशाल 2024 के उद्देश्यों के क्रियान्वयन में अपनी भूमिका निभाएंगे। सभी अतिथियों का स्वागत श्रीमती अर्चणा सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापिका, राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेन्द्र नगर ने किया।
पटना जिला में छः दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन पटना जिला के सात प्रखण्डों बाढ़, अथमलगोला, बख्तियारपुर, बेलछी, मोकामा, घोसवरी और पंडारक के मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, खेल प्रेमी शिक्षक एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं शुक्रवार को पाँच प्रखण्ड फतुहाँ, दनियावाँ, खुशरूपुर, मसौढ़ी और धनरूआ के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक श्री शशि रंजन ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने मशाल 2024 कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं का पोर्टल पर निबंधन कराने की प्रक्रिया, बैट्री टेस्ट आयोजित करने तथा उसके डाटा कलेक्शन करने तथा पोर्टल पर अपलोड करने संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ-साथ विद्यालय, संकूल, प्रखण्ड, जिला और राज्य स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम के तहत एथलेटिक्स, साईक्लिंग, कबड्डी, फुटबाॅल और वाॅलीबाॅल खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं छात्र/छात्राओं का चयन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी।