MOTIHARI: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 67वां राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया. 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक भोपाल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बिहार के मोतिहारी की एक छात्रा काव्या कुमारी ने बेहतर परफॉरमेंस कर टीम इंडिया में जगह बनाई है.
भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में मोतिहारी जिले की कव्या कुमारी ने 50 मीटर रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेकर पहली बार में ही इंडिया टीम में जगह बनाई है. कव्या कुमारी ने नेशनल रिनाउंस ही नहीं बल्कि नेशनल ट्रायल के लिए भी क्वालीफाई की है. कव्या ने सिवान के विज्ञानानंद शूटिंग क्लब से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. जिनके ट्रेनर चंद्रप्रकाश गिरी व अशोक कुमार हैं. काव्या की इस सफलता से परिजनों में खुशी की लहर है.