बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 10 Sep 2023 02:06:21 PM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA : बिहार में इन दिनों एक अलग सा ट्रैंड पकड़ रखा है। यहां किसी भी तरह का कोई भी हर्ष उल्लास का मौका क्यों न हो लोग बड़े ही आसानी से बार बालाओं से ठुमके लगवाते हुए नजर आ जाते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला खगड़िया से निकल जकर सामने आया है। यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बार बालाओं का अश्लील डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, जिले के गोगरी प्रखंड की बौरना पंचायत के वार्ड संख्या-1 के बौरना गांव का है। इसका वीडियो अब सामने आया है। यहां जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण और राधा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। मेले का आयोजन किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने किया था। इसके बाद देर रात मेला मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर रात भर बार-बाला अश्लील भोजपुरी गानों पर डांस करती रही। हालांकि, फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुश्चि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि, बौरना गांव में स्थानीय सरपंच नवल किशोर सिंह की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इसके आयोजक सरपंच नवल किशोर सिंह, मनोज सिंह, मुकेश सिंह और अन्य लोग थे। वहीं, सरपंच डांसर्स के साथ ठुमके लगाते नजर आए। लोगों का कहना है कि सरपंच नवल किशोर सिंह सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सामाजिक बुराईयां और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने की बात कहते हैं, लेकिन ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम कर समाज में अश्लीलता परोसने का काम करते हैं, जो निंदनीय है।
इधर, इस वीडियो के वायरल करने के मामले में गोगरी के एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि बौरना पंचायत के सरपंच ने अनुमंडल प्रशासन को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए आवेदन देकर अनुमति मांगी थी। ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम कराया गया है तो गलत है, इसकी जांच की जाएगी।