इस तरह करे नीट की तैयारी, मिलेंगे उम्मीद से ज्यादा मार्क्स

इस तरह करे नीट की तैयारी, मिलेंगे उम्मीद से ज्यादा मार्क्स

PATNA: नीट की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को गोल इंस्टिट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने सफलता के टिप्स बताये। फर्स्ट बिहार से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ गाइडलाइन का पालन कर छात्र नीट परीक्षा में सफलता पा सकते हैं और उनका डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो सकता है।


डॉक्टर बनने का सपना लिए लम्बे समय से तैयारी कर रहे नीट के छात्रों के लिए वह समय आ गया जिस दिन वो अपनी सारी तैयारी और मेहनत का भरपुर लाभ ले सकें। पूरी तैयारी होने के बावजूद ये देखा गया है कि छात्रों द्वारा अनजाने में छोटी-छोटी गलतियों के कारण उनका पूरा मेहनत बेकार चला जाता है और इस तरह छात्रों का पूरा साल बर्बाद हो जाता है। 


परीक्षा के इन अंतिम समय में किन छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। यह बता रहे हैं गोल इंस्टिट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह। उनसे जब हमारे संवाददाता ने बात कि तो उन्होंने कहा कि नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं कुछ गाइडलाइन का पालन कर अच्छे मार्क्स के साथ सफलता पा सकते हैं।


•    परीक्षा को फेस्टिवल के रूप में समझें एवं अपने परीक्षा रूपी उत्सव को जोश और उत्साह के साथ मनाएं । 

•    सकारात्मक सोंच के साथ जीत के लिए जाएं। 

•    नीट के प्रथम प्रश्न से अंतिम प्रश्न तक अपने दिमाग को नियंत्रण में रखते हुए जोश और उमंग के साथ प्रयास करें। 

•    आज आप बिना किसी दबाव के वही करें जो आप पसंद करते हों। अपने शॉर्ट नोट्स, एन.सी.ई.आर.टी. के रेखांकित किए गए लाईन एवं फॅार्मूला को रिवाईज करें। अपराह्न दो से पांच बजे के समय में नीट 2020 या 2021 में पूछे गए प्रश्न पत्र से अभ्यास करें। 

•    आज रात 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद लें।



•    यदि आपका परीक्षा केन्द्र आपके रहने वाले शहर से दूर है तो एक दिन पहले हीं परीक्षा केन्द्र पर पहुंचें।

•    अपने परीक्षा केन्द्र के स्थान, रास्ते और सम्भावित ट्रैफिक समस्या की पूरी जानकारी प्राप्त करें।

•    अपने ड्रेस कोड का ध्यान रखें।

•    निर्धारित रिपोर्टिंग समय से पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचें। हालांकि आपको दोपहर 1.30 बजे तक एंट्री मिलेगी।



•    एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किए गए सेल्फ डिक्लेरेशन वाले एडमिट कार्ड, वैध आईडी प्रूफ, नीट फॉर्म में दी गई तस्वीर, पारदर्शी बोतल में पीने का पानी और 50 मिली सैनिटाइजर साथ ले जाएं। 

•    परीक्षा हॉल में बैठते समय शांत, स्थिर और आत्मविश्वास से भरे रहें।

•    जब भी आप असहज महसूस करें तो लंबी सांस लें।

•    ओएमआर शीट में रोल नंबर और सभी महत्वपूर्ण जानकारी सावधानी से भरें।



•    प्रश्न हल करने का निर्देश मिलते ही अपनी प्री प्लानिंग के अनुसार प्रश्नों को हल करना शुरू करें।

•    पहले से निर्धारित अपने प्री प्रैक्टिस प्रायोरिटी आर्डर के अनुसार शुरुआत में आसान प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें। किसी भी नए प्रयोग से बचें।

•    यूनिट, डिजिट और कैलकुलेशन का ध्यान रखें।

•    हाई लेवल के कठिन प्रश्नों में न उलझें, हालांकि अधिकांश प्रश्न एन.सी.ई.आर.टी . की पुस्तकों पर आधारित बेसिक लेवल के होने की उम्मीद है।



•    नेगेटिव स्कोर को कम करने के लिए ब्लाइंड गेस न करें, हालांकि आप लॉजिकल गेसिंग अनुमान के आधार पर प्रयास कर सकते हैं।

•    गलत बब्ब्लिंग से बचने के लिए ओ.एम.आर. शीट भरने में सावधानी बरतें और ओ.एम.आर. बब्बिलिंग के लिए अंतिम 10 मिनट का समय न रखें। यह आप पर दबाव बना सकता है।

•    सभी चार विकल्पों के साथ पूरे प्रश्न को पढ़ने के बाद ही प्रयास करें।

•    अपने दिमाग को खुला रखें और अपने आईक्यू का उपयोग विशेष रूप से उलझाने वाले प्रश्नों में उपयोग करें।



•    खंड बी के सभी पन्द्रह प्रश्नों को पढ़ें और उन दस प्रश्नों को हल करने के लिए चुनें जिन पर आप पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं। शून्य नेगेटिव के लिए विशेष रूप से खंड बी में प्रयास करें क्योंकि आपके पास प्रयास के लिए प्रश्नों को चुनने के विकल्प है।

•    परीक्षा के अंतिम समय तक आशावादी, सकारात्मक और ऊर्जावान बने रहें।

•    इंविजिलेटर के निर्देश के बाद ही अपनी ओ.एम.आर. शीट जमा करें और अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ परीक्षा केंद्र से बाहर आएं।

•    ऐसा सोचें जैसे आप एक योद्धा के रूप में पहले ही नीट की लड़ाई जीत चुके हैं। हमेशा यह ध्यान रखें कि आप क्या चाहते हैं।

•    आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।


गोल इंस्टिट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने छात्रों से कहा कि आपकी सफलता आपका इंतजार कर रही है। अपने जीवन के बहुप्रतीक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें। आप सभी को नीट के लिए शुभकामनाएं