1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 12 Sep 2023 07:26:25 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए बीपीएससी द्वारा ली गई परीक्षा के परिणाम इसी महीने आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 से 20 सितंबर कर 9वीं से 12वीं तक के रिजल्ट जारी हो सकते हैं। इसके बाद प्राइमरी क्लास का रिजल्ट 22 से 25 सितंबर तक जारी किए जा सकते हैं।
दरअसल, बिहार में 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों की बहाली के लिए बीपीएससी की तरफ से भर्ती निकाली गई थी। बीते 24 से 26 अगस्त तक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ था। परीक्षा देने के बाद अब अभ्यर्थियों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब उनके इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं।
बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट बीपीएससी दो चरणों में घोषित करेगा। पहले चरण में 9वीं से 12वीं कक्षा का रिजल्ट और फिर दूसरे चरण में 5वीं तक का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें कि 1 से 5वीं तक के रिजल्ट पर फिलहाल बीपीएससी ने रोक लगा रखा है। इस मामले में बीपीएससी ने शिक्षा विभाग से सुझाव मांगे हैं। सीटों के अनुसार करीब 75 फीसदी रिजल्ट देने की तैयारी है।