पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर, अगले 7 दिनों तक सुपर पावर के साथ संबंधों को देंगे नया स्वरूप

पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर, अगले 7 दिनों तक सुपर पावर के साथ संबंधों को देंगे नया स्वरूप

NEW DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 7 दिनों की अमेरिकी यात्रा पर पर है पीएम मोदी भारतीय समय के मुताबिक तकरीबन सुबह 11 बजे ह्यूस्टन स्थित जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी अमेरिकी दौरे के दौरान क्लाइमेट समिट, यूएनजीएस सेशन और  CARICOM की बैठक में भी शामिल होंगे। 

7 दिनों का या अमेरिकी दौरा पीएम मोदी के लिए बेहद खास होगा। क्लाइमेट समिट के दौरान पीएम मोदी दुनियाभर के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे और आतंकवाद के मसले पर उनसे बातचीत भी होगी। पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। 

पीएम मोदी को गेट्स फाउंडेशन की तरफ से ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी ब्लूमबर्ग के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे। CARICOM की बैठक में भी पीएम मोदी शामिल होंगे इस दौरान दुनिया के 20 देशों के नेताओं के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी पीएम मोदी की मुलाकात संभावित है।