ब्रेकिंग न्यूज़

PARGATI YATRA : प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश कुमार का भारी विरोध, इस जगह ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के लगाए नारे NIA Raid in Bihar : आरा और भागलपुर में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, इलाके में मचा हडकंप Bihar School News : शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, DEO से छिना गया अधिकार; अब यह एजेंसी करेगी काम Bride In Beauty parlour : 'सजती-संवरती दुल्हन के साथ अचानक हुई बड़ी घटना ...', शादी से कुछ घंटे पहले ब्यूटी पार्लर में गई थी युवती; जानिए क्या है पूरी खबर INDIAN RAILWAY : 'ब्लैक कोट, गले में आईकार्ड, हाथ में पेन-डायरी...', रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक कर रही TTE गिरफ्तार Bihar Land Survey : खानदानी जमीन का बनेगा नया खतियान, जानिए किन कागजातों की होगी जरूरत BIHAR CRIME : राजधानी में बेख़ौफ़ अपराधियों ने बड़ी घटना को दिया अंजाम, एक युवक को मारी गोली; इलाके में हडकंप Road Accident in bihar : प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन पकड़ने गए 3 लोगों को ट्रक ने कुचला, इलाके में मचा हडकंप Bihar Property Seize : बिहार में इन लोगों की संपत्ति होगी जब्त, सरकार ने लिया बड़ा फैसला INCOME TAX : सुबह-सुबह बिहार में इस जगह IT की रेड, इलाके में मचा हड़कंप

होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित मरीज का कैसे रखें ख्याल, यहां जानें जरुरी बातें...

होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित मरीज का कैसे रखें ख्याल, यहां जानें जरुरी बातें...

08-Aug-2020 01:06 PM

DESK :देश में कोरोना संक्रमित लोगों का आकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है. संक्रमित मरीजों की बढती संख्या और अस्पतालों में बेड की कमी के कारण सरकार ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में ही इलाज करने की बात कही है. अब अस्पतालों में कोरोना के गंभीर मरीजों को ही इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है. मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार कोरोना से हल्के संक्रमित रोगियों का होम आइसोलेशन में बेहतर रिकवरी होता है. आइये जानते हैं होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमितों की कैसे देखभाल की जाती है.

1. पेशेंट को एक कमरे में अकेले और बच्चों-बुजुर्गों से दूर रहना चाहिए.

2. मरीज को हर वक़्त ट्रिपल लेयर मास्क पहनें रहना चाहिए. मेडिकल अफसर के निर्देश मुताबिक मास्क को हर आठ घंटे में चेंज कर दें या साफ़ कर दें.

3. यूज्ड मास्क को डिस्पोज करने से पहले एक परसेंट सोडियम हाइपोसॉल्यूशन में आधे घंटे के लिए डालकर उसे विसंक्रमित करेंगे इसे बाद ही इसे डिस्कार्ड करना सही है.

4. लिक्विड चीज़ें लेते रहें और हाइड्रेटेड रहें। समय-समय पर बॉडी टेम्परेचर चेक करते रहें. साथ ही बीकॉम्प्लेक्स और विटामिन सी की टेब्लेट्स लेते रहें.

5. मरीज समय-समय पर अपने हाथ साबुन और पानी से धोते रहें.

6. घर के किसी भी सदस्य के साथ अपना कोई सामान शेयर न करें.

7. अपनी बॉडी का टेम्प्रेचर और अन्य जांच दिन में दो बार करके केयर टेकर या चिकित्सा अधिकारी को बताते रहें.

8. कम्प्लीट रेस्ट करना होगा.


मरीज की देखभाल करने वालों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए 

1. केयर टेकर को मरीज के साथ ट्रिपल लेयर मास्क पहनना चाहिए और इस्तेमाल के बाद इसे सही तरीके से फेंक देना चाहिए. साथ ही मुंह और नाक को छूने से बचें.

2. मरीज के साथ होने पर ग्लव्स का इस्तेमाल करें. ग्लव्स पहनने और उतारने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ़ करें.

3. मरीजों के यूज किए बर्तनों को साफ करने के दौरान ग्लव्स का इस्तेमाल करें. इसके बाद ग्लव्स को डिसइन्फेक्ट जरुर करें बाद में हाथों को धो लें.

4. मरीज के कमरे की सतहों जैसे हैंडल, डोर नॉब को 1 परसेंट हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से साफ करें.

5. हैंड हाइजीन का हमेशा ध्यान रखें और हाथ धोने के बाद सुखाने के लिए डिस्पोजेबल पेपर टॉवल का इस्तेमाल करें.

6. मरीजों का ध्यान रखने वाले भी समय-समय पर अपना तापमान चेक करते रहें और लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं. कभी कभी मरीज की देखभाल करने वाले भी संक्रमित हो जाते हैं.

7. मरीज को खाना उसके कमरे में ही दें.