नतीजे के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने लगे मनोज तिवारी, बोले.. केजरीवाल हनुमान भक्त नहीं

नतीजे के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने लगे मनोज तिवारी, बोले.. केजरीवाल हनुमान भक्त नहीं

DELHI : हनुमान चालीसा को लेकर दिल्ली के चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला और अब चुनाव नतीजे के तीन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। मनोज तिवारी ने सुबह सवेरे अपने घर में पूजा अर्चना की है और उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए केजरीवाल पर एक बार फिर हमला बोल दिया है।

मनोज तिवारी ने कहा है कि हमने केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर कड़ी आपत्ति नहीं जताई लेकिन केजरीवाल जिस तरह अपने हाथों से जुता खोलने के बाद हनुमान मंदिर में माला चढ़ाते हैं। उस पर हम ने आपत्ति जताई।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि उन्हें अभी भी भरोसा है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाएगी दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा इस बाबत पूछे जाने पर तिवारी ने कहा है कि इसका फैसला बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगी। इसके साथ ही मनोज तिवारी आत्मविश्वास से लबरेज दिखे. मनोज तिवारी ने कहा कि यदी दिल्ली चुनाव में हम 55 सीट भी जीत जाएं तो ये कोई बड़ी बात नहीं होगी.