NALANDA : इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और घूसखोर सरकारी कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
मामला जिले के एकंगरसराय प्रखण्ड कार्यालय का है, जहां प्रखण्ड कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी मनोज को विजिलेंस की टीम ने 20 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. राजस्व कर्मचारी मनोज को प्रखण्ड कार्यालय से ही गिरफ्तार किया गया है.
खबर के मुताबिक निगरानी को यह गुप्त सूचना मिली कि एकंगरसराय प्रखण्ड कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी मनोज किसी काम के लिए 20 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है. जिसके बाद निगरानी ने एक जाल बिछा कर मनोज को मंगलवार को प्रखंड कार्यालय से अरेस्ट कर लिया गया. मनोज निगरानी की टीम के हाथ चढ़ते ही खुद को निर्दोष बताने लगा, पर निगरानी की टीम ने उसके पास से घूस की रकम 20 हजार बरामद कर ली. मनोज को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उन्हें पटना ले गई. जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.